हरिद्वार: उत्तरी हरिद्वार के श्री जगदीश आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी पं. शंभूदेव जी महाराज की 50वीं पुण्यतिथि का आयोजन संस्था के परमाध्यक्ष महंत स्वामी योगेन्द्रानन्द शास्त्री के संयोजन में श्रद्धाभाव के साथ किया गया। तीन दिवसीय गुरुजन स्मृति समारोह में संत सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें स्वामी शंभू देव महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, विधायक मदन कौशिक ने कहा कि स्वामी शंभूदेव जी महाराज का जीवन संस्कृत व संस्कृति के संवर्द्धन को समर्पित रहा। उन्होंने उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया। महंत स्वामी अनन्तानन्द जी महाराज ने कहा कि स्वामी शंभूदेव जी महाराज व स्वामी शातानन्द शास्त्री जैसी विभूतियों ने संस्था को परोपकार के लिए समर्पित रखा।
स्वामी योगेन्द्रानन्द शास्त्री ने कहा कि गुरुदेव के कार्य आने वाली पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेंगे और उन्होंने अपने गुरुजनों की उच्च परंपराओं का निर्वाह करने की बात कही।
इस अवसर पर महंत दुर्गादास, स्वामी आनन्द बल्लभ शास्त्री, महंत मोहन सिंह, स्वामी विवेकानन्द, आचार्य सूर्यदेव, महंत नित्यानन्द, स्वामी कमलानन्द, स्वामी धर्मदास, स्वामी रामानन्द, स्वामी कमल मुनि, स्वामी अमृतानन्द, महंत शुभम, महंत शिवम वशिष्ठ, स्वामी चिदविलासानन्द सरस्वती, महंत जमुनादास, महंत सुतीक्ष्ण मुनि, स्वामी केशवानन्द, संत हिमांशु, स्वामी ओमानन्द, स्वामी कृष्णदेव जी महाराज, महंत दिनेश दास, स्वामी प्रकाशानन्द जी महाराज, प्रहलाद दास जी, अनिरुद्ध भाटी, विदित शर्मा, पार्षद आकाश भाटी, तरुण नैय्यर, सुनील सेठी, डॉ. डी. एन. बत्रा, दीपांशु विद्यार्थी, सुखेन्द्र तोमर, हरपाल सिंह उप्पल, राहुल बंसल, राघव ठाकुर समेत ट्रस्टीगण व देश भर से आये हुए श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
2025-04-14