युवा संगठन समिति के तत्वावधान में काशीपुरा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती मनाई

Listen to this article

काशीपुरा : 14 अप्रैल 2025: डॉ. भीमराव अम्बेडकर युवा संगठन समिति के तत्वावधान में अम्बेडकर भवन, काशीपुरा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। युवाओं ने केक काटकर और बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर समाज के जागरूक नागरिकों और शहर के प्रबुद्धजनों ने डॉ. अम्बेडकर के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डाला। स्थानीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने समिति को अपनी शुभकामनाएं भेजीं।
समिति अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने कहा कि बाबा साहब ने दलितों को न केवल संवैधानिक अधिकार दिलाए बल्कि उन्हें शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया। वरिष्ठ समाजसेवक तेज प्रकाश साहू ने कहा कि बाबा साहब द्वारा दिए गए अधिकारों के अनुसार जीने का आज प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है और अब छुआछूत जैसी भावनाएं समाप्त होनी चाहिए।
कार्यक्रम में नितिन जाटव, करन कुमार, बलदेव कुमार, अमित कुमार, मन्नू कुमार, विशाल कुमार, आकाश कुमार सहित अनेक युवा उपस्थित थे।