हरिद्वार: जिलाधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिए त्वरित निदान के निर्देश

Listen to this article

हरिद्वार, 22 अप्रैल 2025: जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आज ग्राम नसीरपुर कला में “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों द्वारा दर्ज कराई गई चकबंदी, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विद्युत पोल, शिक्षा और पानी से संबंधित शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी सिंह ने 26 मार्च 2010 के बाद विवाह करने वाले सभी युवाओं और ग्रामीणों से यूसीसी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से विवाह पंजीकरण कराने की अपील की। उन्होंने बताया कि पंजीकरण न कराने पर संबंधित व्यक्ति से दस हजार रुपये तक की वसूली की जा सकती है।
ग्राम प्रधान गुलनाज ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।
जनता दरबार में नासिरपुर के ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के समय पर न आने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुशर्रफ अली ने परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए। जल जीवन मिशन के तहत पानी के बिल जमा न करने वालों को जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि बिल जमा न करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा और तहसील के माध्यम से वसूली की जाएगी।
अयूब अली ने वृद्धा पेंशन और करीम पुत्र तस्लीम ने विकलांग कार्ड बनवाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा सक्षम लोगों के पास सफेद कार्ड होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने ग्राम सभा की बैठक कर सत्यापन कराने और जरूरतमंदों के कार्ड बनवाने की बात कही।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने यूसीसी के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी और ग्राम प्रधान से अधिक से अधिक पंजीकरण कराने की अपील की। उन्होंने पंचायत सचिवों की क्षेत्र में उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली।
बैठक में जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, बीडीओ मानस मित्तल, एसीएमओ अनिल वर्मा, डीएसओ तेजबल सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी शैबाली गुरुंग, बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।