हरिद्वार; हरिद्वार में बढ़ रही अवैध शराब की बिक्री को लेकर पहाड़ी महासभा ने एक ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को Sbse कर कड़ी कार्यवाही की मंाग की है।पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष तरुण व्यास ने एक प्रतिनिधिमण्डल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और एक ज्ञापन देकर शहर में बढ़ी अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की। एसएसपी को दिये गये ज्ञापन में पहाड़ी महासभा ने ऋषिकुल में ट्रेफिक सिग्नल के पास प्रोविजन स्टोन,जीएमओ बस स्टैण्ड ऋषिकुल वाशिंग संेटर के अंदर,पुराना रानीपुर मोड़ स्थित दूध की डेयरी व प्रो.स्टोन,इंदिरा बस्ती औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार में बिजली घर व गोविन्दपुरी, राजीव बस्ती रानीपुर आदि स्थानों पर खुले आम अवैध शराब की बिक्री पर ंिचता व्यक्त करते हुए कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। अध्यक्ष तरुण व्यास ने बताया कि शहर में उक्त स्थानों पर खुलेआम पुलिस को धत्ता बताकर अवैध शराब की बिक्री चरम पर है।कई बार इसकी जानाकारी पुलिस व आबकारी विभाग को दिये जाने के बाद भी इस पर किसी प्रकार को प्रतिबंध नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी महासभा का एक प्रतिनिधि मण्डल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला और एक ज्ञापन दिया। श्री व्यास ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार ने इस सम्बंध में शीघ्र ही कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।इस अवसर पर पहाड़ी महासभा के महासचिव जसवंत बिष्ट,पूर्व महासचिव दीपक पाण्डे, अजय नेगी,संग्राम सिंह नेगी,पंकज ममगई आदि उपस्थित थे।
2025-05-22