नैनीताल: शहर में चेन लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लाखों रुपये की लूटी हुई सोने की चेन और मंगलसूत्र बरामद किए हैं। इस खुलासे से शहर में चेन लूट की वारदातों पर लगाम लगने की उम्मीद है।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
यह मामला तब सामने आया जब मंगलवार को वारसी देवी नाम की एक महिला ने थाना मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ अज्ञात महिलाओं ने उनकी सोने की चेन और दो अन्य महिलाओं के मंगलसूत्र चुराने का प्रयास किया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एसओजी (विशेष अभियान समूह) और पुलिस टीम का गठन किया।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध महिलाओं व एक गाड़ी (DL 01) की पहचान की। गहन पड़ताल के बाद पुलिस ने दो चेन और एक मंगलसूत्र सहित तीन संदिग्ध महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में कबूला जुर्म
पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि बरामद चेन और मंगलसूत्र उत्तराखंड से ही चुराए गए हैं। आरोपियों ने यह भी बताया कि वे विशेष रूप से इस तरह की चोरियों को अंजाम देने के लिए बिहार से यहां आए थे। चोरी करने के बाद वे दूसरे शहरों में जाकर लूटे गए माल को बेच देते थे।
2 लाख रुपये का माल बरामद
पुलिस टीम को मिली सूचना के आधार पर गुरुवार दोपहर तीन संदिग्ध महिलाओं को रिपोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से लगभग 2 लाख रुपये कीमत की दो चेन और एक मंगलसूत्र बरामद किया है।
कुंभ मेले में भी दिया था वारदात को अंजाम
आरोपियों ने यह भी बताया कि वे कुंभ मेले में घूमने गए थे, जिसके लिए उन्होंने ऑनलाइन पास प्राप्त किया था। डोलापुर स्थित कालकानाथ मंदिर में भागवत कथा चल रही थी, जिसका फायदा उठाकर उन्होंने भीड़भाड़ का फायदा उठाया और दो चेन व एक मंगलसूत्र चोरी कर लिए। इस वारदात में उनकी एक सहयोगी, भावना पत्नी चंद्रकांत, निवासी कल्याणपुरी, पूर्वी दिल्ली (उम्र 35 वर्ष) फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पुराने अपराधी हैं आरोपी
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में से मयूरों और सुशीला कुमार पति-पत्नी हैं। इन दोनों को हिमाचल प्रदेश के थाना कालाग्राम, जिला सिरमौर से वर्ष 2022 में भी चेन स्नैचिंग के आरोप में जेल भेजा जा चुका है। यह दर्शाता है कि आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और लंबे समय से इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
2025-05-23