भारत विकास परिषद (शिवालिक नगर) ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अपना अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया

Listen to this article

भारत विकास परिषद की शिवालिक शाखा ने हरिद्वार में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अपना अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया। यह समारोह शिवालिक नगर स्थित एक होटल में हुआ।
रानीपुर के विधायक आदेश चौहान मुख्य अतिथि थे। उन्होंने समाज सेवा के महत्व पर जोर दिया और परिषद के प्रयासों को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय सचिव सेवा बृज प्रकाश गुप्ता ने परिषद के पांच सूत्रों और समाज सेवा में इसकी अग्रणी भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रांतीय संरक्षक डॉ. रविंद्र कपूर ने सदस्यों से समाज सेवा में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया।
प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. मनीषा सिंघल और शिवालिक शाखा की अध्यक्ष भावना माझी भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। प्रांतीय संगठन मंत्री ने नए सदस्यों और पदाधिकारियों को सदस्यता और पद की शपथ दिलाई।
नए पदाधिकारियों में अंकित गुप्ता (अध्यक्ष), देवेंद्र सिंह रावत (सचिव), भावना चौहान (कोषाध्यक्ष), प्रतिभा सारस्वत (संयोजक महिला सहभागिता), भावना माझी (संगठन सचिव), उपेंद्र शर्मा (संयोजक संपर्क), सोनेश्वर कुमार सोना (संयोजक सेवा), वेदप्रभा श्रीवास्तव (संयोजक पर्यावरण), और रितिका गुप्ता (संयोजक संस्कार) शामिल हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रिद्धिमा चौहान द्वारा सरस्वती वंदना, सिद्धि गुप्ता द्वारा दुर्गा स्तोत्र, ट्विशा श्रीवास्तव द्वारा कृष्ण स्तुति, और कनक कुमारी द्वारा शिव-पार्वती संवाद पर एक नृत्य प्रस्तुति शामिल थी।
समारोह में अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे, जैसे कुशल पाल सिंह चौहान (वरिष्ठ अधिवक्ता), अमित गुप्ता (वरिष्ठ पत्रकार), ललित पांडे (प्रांतीय उपाध्यक्ष), राजकुमार शर्मा, ए.के. श्रीवास्तव, और भूदत्त शर्मा (वरिष्ठ कवि)।
सोनेश्वर कुमार सोना ने पिछले वर्ष किए गए कार्यों का विवरण दिया और अंकित गुप्ता ने भविष्य की कार्य योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की । कार्यक्रम का संचालन सोनेश्वर कुमार सोना ने किया।