ऋषिकेश के गंगानगर क्षेत्र में शुक्रवार (आज) तड़के एक वेडिंग पॉइंट में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह करीब चार बजे शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयावह थी कि उस पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।घटना के समय वेडिंग पॉइंट के अंदर छह लोग सो रहे थे। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और सभी ने किसी तरह अपनी जान बचाई। वेडिंग पॉइंट में रखे कपड़े के टेंट और फोम की कुर्सियों ने आग को और भड़का दिया, जिससे लपटें तेजी से फैलने लगीं। आग की चपेट में आकर वेडिंग पॉइंट के बाहर खड़े चार वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आग की लपटें इतनी ऊंची उठ रही थीं कि वे पास के घरों तक पहुंचने लगीं, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए। घबराए लोगों ने आनन-फानन में अपने घरों से गैस सिलिंडरों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन ज्वलनशील पदार्थों की अधिकता के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले मेयर शंभू पासवान ने घटना स्थल का जायजा लिया और स्थिति का आकलन किया। आग की लपटें वेडिंग पॉइंट के पीछे के मकान तक भी फैल गईं, जिससे वहां रहने वाले लोग अपना सामान बचाने में जुट गए। फिलहाल, प्रशासन और दमकल विभाग मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं। इस भीषण अग्निकांड में लाखों के नुकसान का अनुमान है।
2025-07-04