बुजुर्ग दंपति से लूट मामले का खुलासा, पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार

Listen to this article


*राजनीतिक दल का नेता है मुख्य आरोपी ,नकदी, जेवरात व मोटरसाईकिल बरामद*

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में दो दिन पूर्व आयुर्वेद चिकित्सक राजेंद्र अग्रवाल और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लाखों की नकदी एवं आभूषण लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस की माने तो लूट की घटना को उत्तराखंड क्रांति दल के जिला महामंत्री ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया था। सीआईयू एवं ज्वालापुर पुलिस की टीम ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गयी रकम व जेवरात सहित घटना में प्रयुक्त बाईक भी पुलिस ने बरामद की है। दोनों आरोपी लकसर क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले हैं। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपए का नकद पुरूस्कार देने की घोषणा की है। बताते चले कि ज्वालापुर क्षेत्र की रामनगर कालोनी में मुख्य मार्ग पर रहने वाले आयुर्वेद चिकित्सक राजेंद्र अग्रवाल और उनकी पत्नी विजया अग्रवाल को शनिवार चार दिसंबर को बंधक बनाकर आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। मरीज बनकर पहुंचे बदमाश बुजुर्ग दंपति को बाथरूम में बंधक बनाकर करीब 2.93 लाख रुपये और सोने का हार लूटकर फरार होने में कामयाब रहे थे। दिनदहाड़े हुई घटना ने पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया था। एसएसपी कार्यालय में डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने गांव एक्कड़ पथरी के पास से सोमवार सुबह सीआईयू एवं ज्वालापुर की संयुक्त टीम ने मोटरसाइकिल सवार शहजाद पुत्र अशरफ एवं राशिद अली पुत्र तसलीम उर्फ कालू निवासी निकट अली चैक कस्बा सुल्तानपुर लक्सर को पकड़ लिया। आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में आयुर्वेद चिकित्सक के घर लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शहजाद के यूकेडी का जिला महासचिव होने की जानकारी भी सामने आयी है। शहजाद डा.अग्रवाल को पहले से जानता था और अकसर उनसे दवा लेने आता था। कर्ज चुकाने के लिए शहजाद ने राशिद अली के साथ मिलकर अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति को लूटने की योजना बनायी। 29 नवंबर को भी दवा लेने के बहाने शहजाद व राशिद घटना को अंजाम देने के इरादे से डा.अग्रवाल के घर आए थे। लेकिन उस दिन डा.अग्रवाल के पड़ोस में शादी में जाने तथा घर में उनकी पत्नि के अकेले होने की वजह से जायजा लेकर लौट गए थे। इसके बाद 4 दिसम्बर को योजना के अनुसार दोनों दोबारा आए और लूटपाट कर फरार हो गए। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई पूरी रकम और सोने का हार भी बरामद हुआ। डीआईजी ने बताया कि शहजाद यूकेडी का जिला महामंत्री है और पेशे से ठेकेदार है जबकि राशिद की कन्फेक्शनरी की दुकान है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एएसपी एवं सीओ ज्वालापुर रेखा यादव, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी सीसी नैथानी, एसएसआई नितेश शर्मा, रेल चैकी प्रभारी एसआई प्रवीण रावत, बाजार चैकी प्रभारी आनन्द मेहरा, एसआई शेख सद्दाम, कांस्टेबल प्रेम व रोहित, सीआईयू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू हरिद्वार शाखा प्रभारी एसआई रणजीत तोमर, हेडकांस्टेबल सुन्दर सिंह, कांस्टेबल हरवीर, विवेक, पदम, वसीम, मनोज आदि शामिल रहे।