ऑनलाइन शॉपिंग करना भेल अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक को महंगा पड़ गया। साइबर ठग ने चिकित्सक के खाते से एक लाख की रकम उड़ा दी। पीड़ित ने इस संबंध में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। भेल के सेक्टर तीन निवासी डॉक्टर आईएम सिंघल ने साइबर क्राइम थाना देहरादून में शिकायत देकर बताया कि नवंबर को अमेजन आनलाइन शापिंग वेबसाइट से खरीदारी कर रहे थे। खरीदारी करते हुए वेबसाइट का खाता सक्रिय दिख रहा था, लेकिन भुगतान नहीं हो सका।अगले दिन सुबह जब उन्होंने भुगतान किया तो खाता निष्क्रिय दिखाई दिया। उन्होंने अमेजन का हेल्पलाइन नंबर खोजकर संपर्क साधा। दूसरी तरफ से फोन पर बातचीत कर रहे मोहित शर्मा नाम के युवक ने कहा कि उसके सीनियर अधिकारी ने खाता सक्रिय करने के लिए कहा है। बातचीत के दौरान मोहित शर्मा एक एप डाउनलोड करने की बात कही। जिस पर विश्वास करते हुए चिकित्सक ने एप डाउनलोड कर ली। फिर युवक ने फोन काट दिया। कुछ समय बाद ही उनके खाते से दो बार में एक लाख की रकम ट्रांसफर हो गई। चिकित्सक ने जब बैंक से संपर्क साधा तब पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। घटनास्थल रानीपुर कोतवाली क्षेत्र होने के कारण साइबर सेल ने प्रारंभिक जांच के बाद मामला यहां ट्रांसफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
2021-12-09