माननीय उच्च न्यायालय में हरिद्वार की जनता और श्रद्धालुओं का पक्ष रखकर हरिद्वार का वैकल्पिक हिल बाईपास मार्ग खुलवाएं
चार धाम यात्रा चरम सीमा पर है वही हरिद्वार में तीर्थयात्री-श्रद्धालुओं का भारी संख्या मे आवागमन लगा हुआ है। इस वक्त हरिद्वार में छोटे-बड़े स्नान पर्व पर यात्रियों की भारी भीड़ होने के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है, हरिद्वार के हर क्षेत्र में जाम ही जाम नजर आ रहा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के मंडल हरिद्वार के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि हरिद्वार धर्मनगरी में आजकल लाखों तीर्थयात्री आ रहे हैं जिससे स्थानीय निवासियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कांवड़ मेले के दौरान उत्तरी हरिद्वार वासियों को अपने घरों में कैद रहना पड़ता है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकरअनुरोध किया कि आप व्यक्तिगत रुचि लेकर हरिद्वार के भीमगोड़ा स्थित हिल बाईपास वैकल्पिक मार्ग को खुलवाएं। मार्ग खुलने से हरिद्वार की जनता को फौरी तौर पर लाभ मिलेगा। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि आप सक्षम अधिकारी हैं, आप माननीय उच्च न्यायालय और राजाजी नेशनल पार्क द्वारा लगाई गई रोक को हटवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई जनहित में उच्च न्यायालय में करेंगे तो लाखों तीर्थयात्रियों और हरिद्वार वासियों को लाभ मिलेगा ।