भू कानूनी वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश

Listen to this article


देहरादून:(सूवि)  जिलाधिकारी सविन बंसल ने भू कानून से संबंधित लंबित मामलों के निस्तारण पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को एक महीने के अंदर इन मामलों का निपटारा करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि तहसीलों में लंबित धारा 166, 167, 154, 157 के मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रति सप्ताह वादों के निस्तारण की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जहां संबंधित व्यक्ति नहीं मिल रहा है, वहां समाचार पत्रों के माध्यम से तामिली कराई जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि अतिरिक्त कार्यों को बहाना बनाकर भू कानूनी मामलों को लटकाया नहीं जाएगा। सभी अधिकारी अपनी अदालत में समय देकर इन मामलों का निस्तारण करें। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि वे दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उपस्थित रहे: अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिहं, उप मुख्यालय शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार। उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि, डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, ऋषिकेश स्मृति परमार वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।