हिंदू , देवी-देवताओं का उपहास अब अखाड़ा परिषद बर्दाश्त नहीं करेगा
हरिद्वार। फिल्म ‘आदिपुरुष को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने बड़ा बयान दिया है। रविंद्र पुरी का कहना है कि हिन्दू धर्म को लेकर बनाए जा रही फिल्म को पहले अखाड़ा परिषद को दिखाया जाए। उसके बाद ही उसे रिलीज किया जाए। इसके लिए वह सेंसर बोर्ड को भी पत्र लिख रहे हैं। मंगलवार को श्रवण नाथ मठ में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान फिल्म को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने तीखे अंदाज में कहा कि फिल्मों में हिंदू धर्म पर किए जा रहे आघात को लेकर सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की जाएगी। रविंद्र पुरी ने कहा कि सनातन धर्म के साथ किसी भी व्यक्ति को खिलवाड़ करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट कर फिल्म ‘आदिपुरुष में भगवान की भूमिका को अलग दर्शाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिल्मों में हिंदू देवी-देवताओं का उपहास उड़ाया जाता है अब अखाड़ा परिषद बर्दाश्त नहीं करेगा।