हरिद्वार, देहरादून व दिल्ली से चोरी की गयी तीन स्विफ्ट डिजायर कार बरामद
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने अंर्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हरिद्वार, देहरादून के हरिपुर कलां और दिल्ली से चोरी की गयी तीन स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की हैं। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि 1 मार्च को नगर कोतवाली क्षेत्र से मुजफ्फरनगर निवासी अनिल चौधरी की स्विफ्ट डिजायर कार चोरी कर ली गयी थी। पुलिस के पीछा करने पर वाहन चोर ज्वालापुर में गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे। फरार हुए वाहन चोरों की तलाश के लिए गठित वाहन ट्रैसिंग टीम व रिकवरी टीम ने रियाजुद्दीन पुत्र रईसुद्दीन निवासी न्यू सीमापुरी सी ब्लॉक थाना सीमापुरी नार्थ ईस्ट दिल्ली व महेन्द्र सिंह पुत्र माखन सिंह निवासी मौहल्ला कावली गेट लाल बहादुर शास्त्री मवाना कलां थाना थाना मवाना मेरठ यूपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर हरिद्वार, हरिपुरकलां देहरादून व दिल्ली से चोरी की गयी तीन स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गयी हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी शातिर वाहन चोर हैं। डिवाइस की मदद से लॉक सिस्टम को डिकोड कर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला, एसएसआई आंनंद मेहरा,एसआई खेमेंद्र गंगवार,एसआई प्रवीन रावत,एएसआई मुकेश राणा,कांस्टेबल हिमांशु पंत,अर्जुन सिंह,राजेश सिमल्टी,वाहन ट्रेसिंग टीम के कांस्टेबल निर्मल रांगड़,सतीश नौटियाल, सीसीटीवी फुटेज टीम के हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह,जितेंद्र कुमार व कांस्टेबल राहुल धानिक शामिल रहे।