डीएवी पब्लिक स्कूल और आचार्य कुलम बने जिला बास्केटबॉल चैंपियन

Listen to this article

हरिद्वार में रोमांचक जिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप संपन्न: डीएवी बालक वर्ग और आचार्य कुलम बालिका वर्ग में विजेता

हरिद्वार: लक्सर रोड स्थित शिवडेल पब्लिक स्कूल में आयोजित जिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बालक और बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल और आचार्य कुलम ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले भर की कई टीमों ने भाग लिया।
बालक वर्ग में डीएवी का दबदबा
बालक वर्ग के फाइनल में डीएवी पब्लिक स्कूल और आचार्य कुलम आमने-सामने थे। डीएवी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को एकतरफा बना दिया और 55-16 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। डीएवी के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और आचार्य कुलम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया, जिससे वे बालक वर्ग के चैंपियन बने।
बालिका वर्ग में आचार्य कुलम की जीत
वहीं, बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला आचार्य कुलम और डीएवी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला। पूरे मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर रही, लेकिन अंत में आचार्य कुलम की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए 42-32 से मैच जीत लिया और बालिका वर्ग की विजेता बनी।
अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि मयंक भजोराम ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में भाग लेना और अनुशासित जीवन अपनाना युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी महाराज ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी व्यक्ति को सशक्त बनाते हैं।
डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने भविष्य में हरिद्वार से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाएं तैयार करने की प्रतिबद्धता जताई। एसोसिएशन के चेयरमैन रवि बजाज ने खिलाड़ियों को निरंतर सुधार और अनुशासन पर जोर देने की सलाह दी, साथ ही हार को सीख के रूप में लेने को कहा। सचिव संजय चौहान ने सभी प्रतिभागी स्कूलों, कोचों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में और अधिक व्यापक स्तर पर प्रतियोगिताओं के आयोजन का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर शिवडेल स्कूल के प्रिंसिपल अरविंद बंसल, आलोक सिंह, विपिन मलिक, मनोरम शर्मा, गिरीश घड़ियाल, लक्ष्य शर्मा, इंद्रेस गॉड, अकांश शर्मा, निरंजन मिश्रा और अमन कुमार कमल सहित कई गणमान्य अतिथि एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साह और प्रेरणा भरे माहौल में हुआ।