अक्षित काला ने राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग कैम्प में किया शानदार प्रदर्शन

Listen to this article

लर्निंग ट्री स्कूल के छात्र अक्षित काला ने 23 से 27 सितंबर तक दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी कॉलेज में स्पेशल ओलंपिक्स द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग कैम्प में प्रतिभाग कर विद्यालय और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

​कैंप के दौरान, अक्षित के प्रदर्शन और समर्पण की कोचों ने खूब सराहना की। उनकी इस उपलब्धि पर लर्निंग ट्री के चेयरमैन श्री ज़ेन आर. पी. थपलियाल ने उनका उत्साह बढ़ाया, जबकि निदेशक डॉ. शिवानी कोटनाला ने अक्षित को अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा और रोल मॉडल बताया।

स्पेशल ओलंपिक्स उत्तराखंड चैप्टर के चेयरमैन श्री डी.बी.एस. रावत ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। विद्यालय परिवार ने अक्षित काला की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।