हरिद्वार सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा:  प्रेमी ने ही महिला सहयोगी के साथ मिलकर की थी प्रेमिका की हत्या,शव जलाकर पहचान मिटाई

Listen to this article

,

प्रेम संबंधों में विवाद और दूसरी शादी की चाहत बनी हत्या की वजह; हरिद्वार पुलिस ने सुलझाई गाजीवाली की अधजली लाश की गुत्थी, मुख्य आरोपी सलमान गिरफ्तार

हरिद्वार:   18 अक्टूबर को थाना श्यामपुर क्षेत्र के ग्राम गाजीवाली में मिली अज्ञात महिला की अधजली लाश के मामले को हरिद्वार पुलिस ने सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि मृतका सीमा खातून की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके प्रेमी सलमान पुत्र घसीटा खां निवासी काशीपुर ने अपनी एक महिला सहयोगी के साथ मिलकर की थी।

हत्या की वजह:

एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सलमान के प्रेम संबंधों में चल रहा विवाद और उसकी दूसरी शादी करने की इच्छा ही इस जघन्य हत्याकांड की मुख्य वजह बनी।

वारदात का तरीका:

पुलिस के मुताबिक, 17 अक्टूबर को आरोपी सलमान और उसकी महिला सहयोगी ने मिलकर काशीपुर में ही ट्रक (संख्या UK18CA-4788) के भीतर महिला सीमा खातून का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद, पहचान छिपाने के उद्देश्य से दोनों ने शव को श्यामपुर के गाजीवाली स्थित एक खाली प्लॉट में लाकर उस पर डीजल डालकर जला दिया।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी:

इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने व्यापक जांच शुरू की। पुलिस ने लगभग 400 वाहनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और एएनपीआर (ANPR) कैमरों की मदद से संदिग्ध ट्रक UK18CA-4788 की पहचान की। उधमसिंह नगर में सुराग जुटाने के बाद, पुलिस ने पहले आरोपी महिला सहयोगी को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया।

​श्यामपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी सलमान को भी रसियाबड़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया ट्रक और शव जलाने के लिए उपयोग की गई डीजल की जरीकेन भी बरामद कर ली है। हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई से हत्याकांड का पर्दाफाश हो सका।