गुरु-शिष्य रिश्ते को कलंकित करने वाला शिक्षक गिरफ्तार
हरिद्वार। कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली सात वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अमानवीय कृत्य करने के आरोप में पुलिस ने शिक्षक इसरान को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। पीड़ित के पिता की तहरीर के आधार पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी शिक्षक बच्ची और उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।
दो थाना क्षेत्रों में नाबालिगों से दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। हरिद्वार में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नाबालिगों से दुष्कर्म के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
- थाना श्यामपुर: पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री का शारीरिक शोषण करने के आरोपी मनोज उर्फ तेज्जु (24) को मिठ्ठीबेरी लालढांग से पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया l
- थाना कनखल: पुलिस ने 16 वर्षीय साली का शारीरिक शोषण करने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी अभिषेक पुत्र राजकुमार निवासी कव्वाली रोड देहरादून को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।
अंग्रेजी व देशी शराब समेत दो आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। अवैध शराब के धंधे के खिलाफ अभियान के तहत कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दो आरोपियों, शिव प्रसाद और अनिकेत को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अंग्रेजी शराब (रॉयल स्टैग, 8 पीएम) के 52 पव्वे और देशी शराब (माल्टा) के 52 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सिडकुल फार्मा कंपनी में लाखों की चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। सिडकुल स्थित एक फार्मास्यूटिकल कंपनी में दीपावली छुट्टियों के दौरान हुई लाखों रुपये की चोरी के मामले में थाना सिडकुल पुलिस ने दो आरोपियों आसिफ और फैजान को चोरी हुए माल के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद माल की कीमत लगभग पांच लाख रुपये है। आरोपी चोरी का माल बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस फरार साथी और कबाड़ी की तलाश में जुटी है।
किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को रानीपुर पुलिस ने दबोचा

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी राजकुमार पुत्र संतराम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पड़ोस में किराए पर रहता था और किशोरी के माता-पिता के काम पर जाने के दौरान घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैस प्लांट स्थित एक स्थान से आरोपी को गिरफ्तार किया।











