श्रद्धालु आधी रात को ही कुंभ स्नान करने हरकी पैड़ी पहुंचे

Listen to this article

आज हर की पैड़ी पर कुंभ के तीसरे और मुख्य शाही स्नान मेष संक्रांति के दिन सुबह तड़के 3 बजे से ही गंगा में डुबकी लगाने वालों सिलसिला जारी हो गया ।आज मेष सक्रांति के कारण कुंभ का मुख्य स्नान है आज से कुंभ का अमृत पर्व शुरू हो गया है आज के दिन ही हर अमृत कलश से बूंदे गिरी थी और आज गंगा का जल अमृत समान हो गया है हर की पैड़ी पर आज भी दूसरे शाही स्नान की तरह कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ी गंगा के पावन तट पर सोशल डिस्टेंसिंग का लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया भारी भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो पाई और अधिकांश लोग बिना मास करके दिखाई दिए हर की पैड़ी पर सुबह 7:00 बजे तक आम श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे उसके बाद बॉडी पर आम श्रद्धालुओं का आना जाना बंद हो जाएगा क्योंकि सुबह 7:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक हर की पैड़ी 13 घंटे के लिए साधु संतों के अखाड़ों के शाही स्नान के लिए खाली करा दी जाएगी