हरिद्वार, 30 जून 2025 – हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सीएम हेल्पलाइन और सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई बरतने पर कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक, चकबंदी अधिकारी रुड़की, अधिशासी अधिकारी शिवालिक नगर, तहसीलदार हरिद्वार, और तहसीलदार रुड़की का जून माह का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी दीक्षित ने साफ तौर पर कहा कि जन समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने और शिकायतकर्ताओं से सीधे फोन पर बात कर प्रभावी समाधान निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि अधिकारियों द्वारा की जा रही कॉल की प्रतिदिन निगरानी की जा रही है, और जन समस्याओं का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
2025-06-30