कारागार सुधार सेवाओं में बेहतर कार्य करने पर हरिद्वार जिला कारागार के फार्मासिस्ट राकेश चंद्र गैरोला को राष्ट्रपति पदक के लिए चुना गया है। भारत सरकार गृह मंत्रालय की ओर से 15 अगस्त पर विशिष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा पदक के लिए की गई घोषणा में केवल उन्हीं का नाम है। राकेश चंद्र गैरोला 1993 से कारागार सेवा में उल्लेखनीय योगदान देते चले आ रहे हैं। 1993 से अप्रैल 2011 तक वह सितारगंज, जिला कारागार मेरठ, जिला कारागार गाजियाबाद और जिला कारागार बरेली में सेवाएं दे चुके हैं। 2011 में उत्तराखंड में आने के बाद जिला कारागार देहरादून और वर्तमान में जिला कारागार हरिद्वार में सेवाएं दे रहे हैं। राकेश गैरोला जेल चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी के रूप में कारागार की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था को बेहतरीन तरीके से संचालित कर ही रहे हैं, साथ ही कारागार के प्रशासनिक एवं बंदियों के सुधारात्मक कार्यों में भी अपना योगदान दे रहें हैं। 26 जनवरी 2021 के लिए उनका नाम भेजा गया था। मगर कोरोना के चलते देरी से उनका नाम पहुंच पाया।
2021-08-14