दहेज उत्पीड़न के मामले में कोर्ट के आदेश पर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ससुरालियों ने की थी कार सहित 5 लाख की मांग

Listen to this article

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस कोर्ट के आदेश पर दहेज में कार और पांच लाख रुपये न देने पर विवाहिता के साथ मारपीट के मामले मे ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि ससुरालियों ने मारपीट करने के बाद महिला को घर से बाहर निकाल दिया। ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक लक्सर निवासी विवाहिता की शादी विजयभारत निवासी कृपाल कालोनी शिवालिक नगर से वर्ष 2019 में हुई थी। शादी के दिन से ही पति और ससुराल वाले दहेज कम लाने के लिए परेशान करने लगे थे। उसी साल अक्तूबर माह में विवाहिता को गर्भावस्था में ही मारपीट कर पांच लाख रुपये और कार की मांग करते हुए घर से बाहर निकाल दिया। उसने एक बेटी को जन्म दिया। जिसके बाद ससुरालियों ने पंचायत की और विवाहिता को वापस अपने साथ ले गए। लेकिन अब 2021 में 18 अगस्त पति और ससुरालियों ने फिर से उसके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी इंसाफ नहीं मिला। जिसके बाद महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद ज्वालापुर पुलिस को इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। कोतवाली प्रभारी सीसी नैथानी के अनुसार मामले में आरोपी पति विजयभारत, ससुर रतन सिंह, सास शर्मिला, ननद स्वाति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।