तमिलनाडू के कन्नूर में हुये हैलीकाॅप्टर क्रैश में देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत,उनकी धर्मपत्नी सहित 11अन्य सैन्यकर्मियों के असामयिक दिवंगत होने पर प्रेस क्लब पंजीकृत हरिद्वार में शोकसभा आहूत कर शहीदों को श्रद्वांजलि दी गई तथा पीड़ित परिवार को शाक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ गोस्वामी की अध्यक्षता एवं महासचिव राजकुमार के संचालन में हुई सभा में मौजूद पत्रकारों ने जनरल विपिन रावत के अदम्य साहस,शौर्य,पराक्रम पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शहीद जनरल विपिन रावत ने भारतीय सेना के आधुनिकीकरण,रणनीतिक सूझ-बूझ से लेकर पड़ोसी देशों के द्वारा जारी हरकतों का सामना करने का जज्बा दिखाया। पत्रकारों ने दोहराया कि उनके असामयिक निधन से देश को व्यापक क्षति हुई है,जिसकी भरपाई निकट भविष्य में मुश्किल है। शोकसभा में पूर्व अध्यक्ष अविक्षित रमन,वरिष्ठ पत्रकार ललितेन्द्रनाथ,त्रिलोकचन्द्र भटट्,ओउम गौतम फक्कड़, श्रवण झा,प्रदीप जोशी, ठाकुर शैलेन्द्र सिंह,सुर्यकांत बेलवाल,संदीप शर्मा,प्रशांत शर्मा,संजीव शर्मा,रोहित सिखौला,देवेन्द्र शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। सभा समापन से पूर्व सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही सभी ने ईश्वर से पीड़ित परिवारजनों को सुख सहन करने के लिए शक्ति प्रदान करने की कामना की।
2021-12-10