* कोरोना महामारी खत्म करने के लिए प्रभु यशु से की प्रार्थना*
भेल स्थित मैथोडिस्ट चर्च में 41 वां एम सी आई डे एवं सीनिअर सिटीजन डे मनाया गया। जिसमें प्रार्थना सभा के साथ सभी बुजुर्गो को सम्मान दिया गया। इस अवसर पर महा सचिव जॉनसन जेम्स ने सभी लोगों से अपील की कि हर बुजुर्ग का सम्मान करें। विशेष रूप से महिलाओं का, और जो उनके अनुभव हैं उनको अपने जीवन में उतार कर उन्हे आत्मसात करें और इसी के साथ सभी बुर्जुगों के स्वास्थ्य की मंगल कामना की। फादर जेम्स विल्सन ने प्रार्थना सभा करवाई सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक सामजिक दूरी रख कर की। और ऑमिक्रोन जैसी बीमारी जो फिर से अपना पैर पूरे विश्व में पसार रही है। उससे सभी लोग बचाव कर सकें। और ये महामारी जल्द समाप्त हो। इसके लिए प्रभु यशु से प्रार्थना की। इस अवसर पर रिचर्ड, आकाश मोरिस, राजीव मुकन्द, रविंदर सिंह, एस कुमार,लक्की जेम्स, विशाल सिंह,सीमा मुकंद, विक्टोरिया जेम्स, सुनीता रिचर्ड,आदि उपस्थित रहे।