आदर्श आचार संहिता लगते ही हरिद्वार ट्रैफिक पुलिस हरकत में

Listen to this article

*अतिक्रमण कर रहे वाहनों से जुर्माना वसूला*

आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासन ने सख्ती अपनाते हुए ट्राफिक पुलिस द्वारा आज तहसील हरिद्वार के बाहर खड़े वाहनों पर सख्त कार्यवाही करते हुए सचिन आत्रे की चार पहिया वाहन को ट्राफिक पुलिस ने अनियमित तरीके से सड़क पर अतिक्रमण के आरोप होने के कारण क्रेन द्वारा कोतवाली ज्वालापुर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि वाहन मालिक सचिन आत्रे एक रजिस्ट्री कराने के सम्बन्ध में तहसील हरिद्वार आये थे। जिन्होंने अपने वाहन को अनियमित तरीके से तहसील के बाहर सड़क पर खड़ा कर दिया था।

ट्राफिक पुलिस द्वारा गश्त के दौरान अलाउंस किया जा रहा था कि अपने वाहन को सही तरीके से पार्किंग में खड़ी करें, लेकिन एलाउंस के बावजूद वाहन स्वामियो द्वारा एक न सुनी  जिस पर ट्राफिक पुलिस ने क्रेन से वाहन खींचकर ज्वालापुर कोतवाली ले गये हैं। जिस पर वाहन स्वामी द्वारा अपना चालान भुगत कर अपने वाहन को ले आये । वहीं उक्त स्थान पर दूसरे वाहन स्वामियो से ट्राफिक पुलिस द्वारा चालान वसूलकर वाहन छोड़ दिये गये