थाना सिडकुल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक महिला की शिकायत पर उसके गांव के ही एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला कनखल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी है,जबकि आरोपी युवक भी उसी गांव का है। पुलिस के अनुसार महिला का आरोप है कि 27 मई को युवक उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर ले गया था। आरोपी युवक के खिलाफ कनखल थाने में केस दर्ज है। आरोप है कि नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म कर अश्लील फोटो भी ली गई। पुलिस ने जून माह में नाबालिग को मुजफ्फरनगर के पास से बरामद कर लिया था। लेकिन युवक भागने में कामयाब रहा। जुलाई में नाबालिग को सिडकुल थाना क्षेत्र के गांव में भेज दिया। आरोप है कि 18 जुलाई की रात आरोपित युवक वहां से भी नाबालिग का अपहरण कर ले गया। नाबालिग की मां का आरोप है कि आरोपित युवक ने नाबालिग की अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी गई। इस संबंध में सिडकुल पुलिस और एसएसपी को शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी। थक हारकर उन्हें कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि महिला की शिकायत पर शिवम कश्यप पुत्र राजेन्द्र कश्यप के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
2022-02-13