विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान में कई प्रमुख शख्सियतों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। योगगुरू स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कनखल स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान कर सभी से वोट करने की अपील की। पत्रकारों से बात करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि देश हित में सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। हिजाब प्रकरण को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव में हिजाब चुनावी मुद्दा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। वही आचार्य बालकृष्ण ने भी राष्ट्रहित में आमजन से मतदान करने की अपील की। हरिद्वार विधानसभा सीट से प्रत्याशी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी भगवान दास संस्कृत महाविद्यालय स्थित बूथ पर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड में बीजेपी कंफर्ट जोन में मजबूत सरकार बनाने जा रही है। मदन कौशिक ने प्रदेश के सभी लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि देश और राज्य के विकास के लिए मतदान करना बहुत जरूरी है। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने भी अपने बूथ पर मतदान किया और लोगों से अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने दावा किया कि हरिद्वार सीट पर कांग्रेस जीत हासिल करेगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज ने डा.हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर वोट डाला। वोट डालने के बाद अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा सशक्त लोकतंत्र है और संत सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि सशक्त भारत के लिए, अच्छी योजनाओं के लिए अच्छे व्यक्ति का चयन होना चाहिए। संवैधानिक व्यवस्था को आदर देते हुए और अपने इसी धर्म को निभाने के लिए आज उन्होंने मतदान किया। हरिद्वार नगर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय सैनी ने एसएमजेएन कालेज स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। आप की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर जनता से किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा।