*आगामी 5 वर्षों के लिए बनाया प्रेस सचिव*
निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने वाले हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पांडे को श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब का प्रेस सचिव बनाया गया है ।संस्था के अध्यक्ष द्वारा शुभकामनाएं संदेश भेजते हुए पांडेय को इस जिम्मेदारी के लिए आगामी 05 साल के लिए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। सुनील दत्त पांडे जनसत्ता के उत्तराखंड प्रदेश के स्टेट हेड हैं। वे एनयूजे (इंडिया) उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। वे वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार होने के साथ-साथ हमेशा समाजिक सरोकारों में भी बढ़-चढ़कर जुड़े रहते हैं। सुनील दत्त पांडे को सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा का प्रेस सचिव नियुक्त किए जाने पर पत्रकार जगत के साथ-साथ हरिद्वार की धार्मिक, समाजिक और व्यापारिक संस्थाओं द्वारा भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
संस्था द्वारा जारी शुभकामना संदेश…
आदरणीय श्री सुनील दत्त पांडेय जी
प्रैस सचिव
श्री स.ध.प्र. सभा पंजाब,
हरि ॐ !
आपको बहुत – बहुत बधाई !
यह अत्यंत हर्ष और सौभाग्य का विषय है कि आप भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी द्वारा स्थापित तथा प्रातः स्मरणीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त जी महाराज द्वारा संचालित संस्था श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब नई दिल्ली के पदाधिकारी/कार्यकारिणी के माननीय सदस्य के गौरवपूर्ण पद पर आगामी पांच वर्षों के लिए मनोनीत किए गए हैं।
हमें पूर्ण विश्वास है कि आप के प्रभावशाली एवं सक्षम व्यक्तित्व के सहयोग से श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा अपने उद्देश्यों की पूर्ति तथा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में अग्रणी रहेगी । इसके लिए हमारी आपसे अपेक्षा है कि आप अपने राज्य के अन्य पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों (जिनका ब्यौरा शीघ्र ही आप को भेज दिया जायेगा) के साथ वर्ष में कम से कम तीन बार मिल कर संस्था कर्तव्यों की पूर्ति के लिए अवश्य अपना योगदान दें!