आरोपी के कब्जे से दिल्ली से चुराई गई मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद
हरिद्वार। यूट्यूब चैनल पर नौकरी का झांसा देकर लड़कियों से धोखाधड़ी करने के आरोपी को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से दिल्ली से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल, दो युवतियों के मोबाइल फोन, एक चांदी की चेन बरामद की है। पूछताछ में कई युवतियों को धोखाधड़ी का शिकार बनाने की बात सामने आ रही है। सोमवार को एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि चार दिन पूर्व राजेश्वरी बिष्ट निवासी उत्तरकाशी ने मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि यूट्यूब चैनल पर नौकरी दिलाने के नाम पर अमन नामक युवक ने उसके साथ ठगी की। उसे हरिद्वार बुलाकर नगदी, कपड़े, मोबाइल के साथ सोने की बालियां लूट लीं। इसी दौरान कमलजीत कौर पत्नी तेजी निवासी माधोपुर सदर फगवारा जिला कपूरथला पंजाब से भी नौकरी के नाम पर ठगी की बात सामने आई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एवं इलेक्ट्रोनिक्स सर्विलांस की मदद से आरोपी अमन राजपूत उर्फ अमन सिद्दीकी उर्फ शाहवेज निवासी देवबंद सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपी के कब्जे से बरामद हुई बाइक दिल्ली से चोरी की गई है और महिलाओं से ठगा गया सामान बरामद हुआ है। बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत, एसएसआई मनोहर भंडारी मौजूद रहे।
2022-04-11