. आज 350 लोगों का हुआ सत्यापन
हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जारी सत्यापन अभियान के अंतर्गत जनपद के विभिन्न थाना,कोतवाली पुलिस द्वारा अभियान बदस्तूर जारी है। प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के अंतर्गत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने किराएदारों, दूसरे राज्यों से आकर फड़ ठेली लगाने वाले व मजदूरों सहित कुल 305 लोगों का सत्यापन किया। साथ ही किराएदारों का सत्यापन ना कराने वाले 20 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की। पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के अंतर्गत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के मौहल्ला अहबाबनगर, मौहल्ला कडच़्छ में सत्यापन अभियान चलाते हुए 305 लोगों का सत्यापन किया तथा 20 मकान मालिकों द्वारा काफी समय से अपने किरायेदारों का सत्यापन ना कराने के कारण 83 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया। साथ ही लोगों को सत्यापन कराने के लिए जागरूक भी किया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा।