हरिद्वार। शहर मे ठगो का गिरोह पूरी तरह से सक्रिय है। पुलिस की तमाम अपील के बावजूद ठगी करने वाले लोगों को अपनी गिरफ्रत मे लेने मे सफल हो रहे है। इसी कड़ी मे सोने की घड़ी बेचने के नाम पर दो बुजुर्गों से पचास-पचास हजार की रकम ठगकर शातिर फरार हो गए। शिकायत मिलने पर ज्वालापुर पुलिस सक्रिय हो गई है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार थाना कनखल की भैरव मंदिर कालोनी निवासी वाईके शर्मा रानीपुर मोड़ क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक शाखा में किसी काम से गए थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात दो युवकों से हुई। खुद को दक्षिण भारत का रहने वाला बताते हुए युवकों ने बताया कि उनके पास पैसे खत्म हो गए हैं, उन्हें अपने घर वापस लौटना है। उनके पास एक सोने की घड़ी है,जिसे वह बेच रहे हैं। बुजुर्ग ने पचास हजार रुपये में घड़ी खरीद ली लेकिन जब उन्होंने घड़ी चेक कराई तब वह नकली निकली। ऐसी ही दूसरी घटना खन्नानगर कालोनी की गली नंबर एक निवासी पीएन शर्मा के साथ भी घटित हुई। एसएसआई प्रदीप तोमर के अनुसार मामले को लेकर ठगो की तलाश मे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
2022-08-25