भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार अध्यक्ष श्री वीरेंद्र तिवारी के नेत्रत्व में श्रीमती अन्नू कक्कड़ , योगेश चौहान , ऋषि पाल , रीता चमोली एवं प्रदेश के अन्य नवनियुक्त पदाधिकारी नियुक्त होने की खुशी में भव्य स्वागत किया तथा हर की पैड़ी पर पतित पावनी मां गंगा की सांध्यकालीन आरती में सभी लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मध्य जिलाअध्यक्ष संदीप गोयल मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष श्री राजकुमार अरोड़ा, महामंत्री सिद्धार्थ कौशिक, तरुण नैयर, प्रदीप मेहता ,गौरव वर्मा, चंद्रकांत पांडे ,अंकुश भाटिया, दीपांशु विद्यार्थी ,देवेश मंमगई, अनिरुद्ध भाटी, विनीत जोली, राजेश शर्मा ,प्रशांत सैनी ,नितिन माना, अनिल वशिष्ठ ,विकल राठी, मुकेश पुरी ,अमित जैन, पूनम माकन, रितु मदान ,संगीता गिरी, नीतू धीमान ,प्रिया गुप्ता, रेनू शर्मा, मोनिका ,राखी ,शांति, आदि सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।र