एसोसिएशन बहुत जल्द प्रदेश के नव युवा पत्रकारों के लिए कार्यशाला का करेगी आयोजन
धर्मनगरी हरिद्वार में आज प्रदेश की सम्मानित पत्रकारों की एसोसिएशन ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मासिक बैठक का आयोजन रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय में किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर उत्तराखंड के अंदर ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के विस्तार, पत्रकारों के उत्थान और पत्रकारों के लिए कार्यशाला के आयोजन को लेकर चर्चा की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र हर्ष ने बताया की ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन बहुत जल्द प्रदेश के नवयुवक पत्रकारों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है जिसमें प्रदेश के तमाम नवयुवक पत्रकार प्रतिभाग करेंगे, उस कार्याशाला में देश के बड़े पत्रकारों द्वारा पत्रकारिता का गुर सिखाया जाएगा साथ ही साथ पत्रकारिता के मौलिक सिद्धांतों के बारे में भी बताया जाए जाएगा, जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने हरिद्वार में संगठन के विस्तार को लेकर चलाए जा रहे अभियान के बारे में प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र हर्ष को अवगत कराया, इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र हर्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रधान, जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री मनीष कांगरान, उपाध्यक्ष मोहन राजा, कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा, सचिव नरेश तोमर ,सचिन तिवारी, बबलू थपलियाल , चंचल तोमर आदि सदस्य मौजूद रहे ।