हरिद्वार। हरियाणा निवासी एक युवक ने एक दंपति पर फर्जी इकरारनामा बनाकर संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में राकेश निवासी विलियन पाना खानपुर कलां तहसील गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा ने बताया कि वर्ष 2018 में उसके पिता का देहांत हो गया था। पिता के देहांत के बाद उसे एक संपत्ति के संबंध में किया गया है इकरारनामा मिला था जिसे उन्हें वीरपाल नाम के व्यक्ति ने 2018 में किया था। उसकी इस संबंध में मुलाकात वीरपाल से हुई तो उसने बताया कि उसने अपनी संपत्ति पर 2004 में खुद को पुलिस वाला बताते हुए नरेंद्र नाम के व्यक्ति को दी थी। जिसने उसके हस्ताक्षर कर अपनी पत्नी बबीता के नाम एक फर्जी करारनामा बनाकर संपत्ति पर कब्जा कर लिया था। उसने जब दंपति से सम्पत्ति पर से कब्जा हटाने की बात कही तब उन्होंने खाली करने से इंकार कर दिया था। इस बात की जानकारी होने के बाद उसने उसके पिता को उक्त संपत्ति बेच दी। आरोप है कि जब वह अपने एक दोस्त के साथ विवेक विहार स्थित संपत्ति पर पहुंचा तो वहां मिली एक महिला ने गाली गलौज करते हुए हत्या कर देने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई,लेकिन पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं करने के बाद पीड़ित कोर्ट की शरण ली,जहां कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
2022-12-31