वरिष्ठअधिवक्ता अरुण भदोरिया की मौजूदगी में दिया शपथपत्र
हरिद्वार के संत स्वामी महेश्वरानंद सरस्वती जो दशनाम जूना अखाड़े से संबंधित है इनके द्वारा घोषणा द्वारा शपथ पत्र अपने अधिवक्ता अरुण भदोरिया की मौजूदगी में घोषणा की है कि उनकी मृत्यु उपरांत उनकी देह को एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश देहरादून को तत्काल सुपुर्द कर दिया जाए ताकि उनके शरीर का प्रत्येक अंग देश हित में काम आए ऐसी घोषणा उनके द्वारा लिखित में अपने अधिवक्ता के समक्ष होशो हवास में लिख कर दिया गया है जिससे स्पष्ट है कि साधु-संतों के शरीर आने वाली पीढ़ियों के काम उनकी पढ़ाई लिखाई ध्यान के रूप में काम आएगी