वीरेंद्र सेमवाल ,पूनम मखीजा, उपाध्यक्ष, देवेश ममगई महामंत्री , बलकेश राजोरिया बने कोषाध्यक्ष
हरिद्वार: काफी दिनों के इंतजार के बाद आखिर भारतीय जनता पार्टी मंडल सप्तऋषि (हरिद्वार) की कार्यकारिणी की घोषणा जिला अध्यक्ष श्री संदीप गोयल की सहमति से आज विधिवत रूप से घोषित हो गई है। नए पदाधिकारियों के बनाने में इस बार युवाओं को संगठन ने ज्यादा तवज्जो दी है।