ताजा खबर: महानगर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता द्वारा करणपुर मंडल मे चलाया सफाई अभियान

Listen to this article

देहरादून: आज 9 मार्च को रंगो के त्यौहार होली के पश्चात भारतीय जनता पार्टी महानगर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता द्वारा करणपुर मंडल मे सफाई कार्यक्रम आयोजित किया ।
सफाई कार्यक्रम मैं कार्यकर्ताओं द्वारा डीएवी कॉलेज चौक से सफाई करते हुए कार्यकर्ता गुरुद्वारा रोड पर गुरुद्वारे के पास सफाई की । उसके बाद कार्यकर्ताओं ने सफाई करते हुए चावला चौक पर सफाई कार्यक्रम पूरा किया।
कार्यक्रम में समापन के दौरान महानगर के महामंत्री सुरेंद्र राणा सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हम सभी को स्वच्छता की ओर ध्यान रखना चाहिए । हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी समस्त देशवासियों से आह्वान करते हैं कि हमें अपने आस-पड़ोस में सफाई रखनी चाहिए। जब हम अपने आस-पड़ोस में सफाई रखेंगे तो हमारा देश प्रदेश भी स्वच्छ एवं सुंदर दिखेगा।
सफाई कार्यक्रम में भाजपा करनपुर मंडल के अध्यक्ष राहुल जी मंडल के प्रभारी एवं महानगर मंत्री संकेत नौटियाल महानगर उपाध्यक्ष संध्या थापा महानगर मंत्री विमल उनियाल अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष यासमीन आलम खान करणपुर मंडल के महामंत्री अवधेश तिवारी सौरभ शर्मा नदी रिस्पना वार्ड 14 की पार्षद
श्रीमती रानी कौर , पार्षद संजय खंडूरी, अनिल रस्तोगी देविका रानी, प्रेमपाल, अमित अग्रवाल, कुलवंत सूद, सुमन सहानी, आशा, तारा देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।