स्वर्गीय सुषमा स्वराज हम सब की प्रेरणा स्रोत-रुचि भट्ट
हरिद्वार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को नारी शक्ति के प्रतीक पूर्व विदेश मंत्री ‘सुषमा स्वराज अवार्ड’से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यक्रम की संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रुचि भट्ट जी ने कहा .कि स्वर्गीय सुषमा स्वराज हम सब की प्रेरणा स्रोत है, महिलाओं को उनसे प्रेरणा लेनी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदन कौशिक एवम हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बताया कि स्वर्गीय सुषमा स्वराज का महान व्यक्तित्व हमेशा महिलाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करता है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी ने उनके व्यक्तित्व व उनकी सेवा को सम्मान देने के उद्देश्य से सुषमा स्वराज अवार्ड अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत समाज सेवा व देश सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को यह अवार्ड दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा लाई गई योजनाओं और कार्यक्रमों का सबसे अधिक लाभ महिलाओं को हुआ है। सम्मानित महिलाओं में वंदना,बबीता,सविता,संगीता राणा,नीता नैय्यर,अर्चना तलेगाँवकर,ऐना शर्मा,सुनीता झा व मौसमी गोयल,कमला जोशी,सारिका, मीनाक्षी कुमार,इन्दु सिंह,सीमा धीमान,मंजुल तोमर, कल्पना गहलोत,सीमा सेनी,सुदेश सेनी,ममता देवी,डॉ प्रिया आहूजा,अर्चना जैन,सरिता सिंह सभी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, हरिद्वार जिला महिला मोर्चा प्रभारी जिला महामंत्री आशु चौधरी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती अनामिका शर्मा,पूर्व मेयर मनोज गर्ग,कार्यक्रम की संयोजक प्रीति गुप्ता तथा सह संयोजक रंजिता झा मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुगंधा वर्मा ने किया। कार्यक्रम में आईटी सोशल मीडिया प्रभारी गढ़वाल रंजना चतुर्वेदी,सोनिया अरोड़ा,गीता कुशवाहा,रूबी बेगम,शीतल पुंडीर,सपना,सुधा, पुष्पापाल,कामायनी,सरिता व समस्त महिला मोर्चा की सभी बहने उपस्थित रही व विशेष सहयोग शौर्य गुप्ता ने किया।