अजब गजब: एसएसपी के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले एनडीपीएस एक्ट के आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Listen to this article

आरोपी पर दस हजार का इनाम घोषित

हरिद्वार। भीड़ का फायदा उठाकर एसएसपी के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डालना एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को भारी पड़ गया। एसएसपी ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्ति द्वारा फोटो को सोशल मीडिया पर डालने को गंभीरता से लेते हुए उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम घोषित किया है। एसएसपी के निर्देश पर मंगलौर पुलिस आरोपी की कुंडली खंगालने के साथ उसकी तलाश में जुट गयी है। एसएसपी अजय सिंह के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डालने के मामले में चिंहित आरोपी सलमान निवासी पीरपुरा के खिलाफ न्यायालय से वारंट भी जारी किया है।