सीसीटीवी के जरिये नालों की हो रही निगरानी,गंगा संरक्षण समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला गंगा संरक्षण से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं को चर्चा के लिये सदस्य संयोजक डीएफओ,जिला गंगा संरक्षण समिति नीरज शर्मा ने जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किया। बैठक में कस्सावान नाले में आपत्तिजनक सामग्री डाले जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने नगर निगम आदि से कस्सावान नाले की वस्तुस्थिति के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए कहा कि एक चार सदस्यीय कमेटी गठित की जाये,जो इसके सम्बन्ध में अपनी रिपोर्ट देगी। बैठक में विभिन्न नालों पर जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं,के सम्बन्ध में चर्चा हुई, जिस पर नगर आयुक्त ने बताया कि कुल 18 कैमरे लगाये गये हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कैमरे चालू हालत में रहने चाहिये ताकि नालों की वस्तुस्थिति की जानकारी मिल सके तथा तद्नुसार इस सम्बन्ध में समय पर कारगर कदम उठाया जा सकें। बैठक में नमामि गंगे परियोजना में इंस्टीट्यूशनल एण्ड इण्डस्ट्रियल इस्टेट प्लांटेशन मद में पांच लाख पौधे लगाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से जानकारी ली। इस पर आपदा प्रबन्धन अधिकारी ने तहसील लक्सर क्षेत्रान्तर्गत बाढ़ प्रभावित वाले ग्रामों में पौधा रोपण योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी। बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पौधारोपण के लिये जमीन चयन का सर्वे होना है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जल्द से जल्द सर्वे करते हुये जमीन का चिह्नांकन किया जाये ताकि पौधारोपण करना सुनिश्चित किया जा सके। हरिद्वार स्थित विभिन्न गंगा घाटों, नालों व अन्य स्थानों पर हुये अवैध अतिक्रमण के सम्बन्ध में विचार-विमर्श के दौरान अधिकारियों ने बताया कि इधर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अवैध अतिक्रमण अगर कहीं पर है, तो वह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। फ्लड प्लेन चिह्नीकरण एवं रिवर बैड अतिक्रमण के सम्बन्ध में बैठक मंे चर्चा के दौरान अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड ने अवगत कराया कि इसका दोबारा सर्वे किया जाना है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एक रिपोर्ट इस सम्बन्ध में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बैठक में गंगा नदी,नहर आदि में यात्रियों व अन्य द्वारा पुलों पर से पूजा सामग्री,कूड़ा डाले जाने के सम्बन्ध में,इसकी रोकथाम के लिये जाली लगाये जाने के निर्देश के क्रम में पूछे जाने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस सम्बन्ध में इस्टीमेट दे दिया गया है तथा कार्रवाई गतिमान है। चर्चा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के लिये कुण्डों के निर्माण हेतु स्थानों-बैरागी कैम्प स्थित एल प्वाइण्ट,बैरागी कैम्प स्थित ही नया पुल,सीसीआर के निकट वीआईपी घाट ,कनखल स्थित सती घाट पर कुण्डों के निर्माण हेतु स्थान प्रस्तावित किये गये हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगर निगम चिह्नित स्थानों में इस सम्बन्ध में सूचनापरक बोर्ड स्थापित करना सुनिश्चित करे। इन बिन्दुओं के अतिरिक्त बैठक में आगामी 02 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा दिवस, 04 नवम्बर को गंगा उत्सव मनाये जाने तथा गंगा की सहायक नदियों को स्वच्छ किये जाने आदि के सम्बन्ध में भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ, जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को आवश्यक कदम उठाने के दिशा-निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, एमएनए दयानन्द सरस्वती,सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री नूपुर वर्मा,अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनीष दत्त,पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव,आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत,सदस्य जिला गंगा संरक्षण समिति रामेश्वर गौड़,महामंत्री श्रीगंगा सभा तन्मय वशिष्ठ,सह संयोजक नमामि गंगे विचार मंच शिखर पालीवाल,स्वामी विवेकानन्द जनहित ट्रस्ट हिमाशु सरीन,गंगा प्रहरी मनोज निषाद,जिला गंगा संरक्षण समिति से जुड़े स्वयंसेवी संगठन,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
शरीर पर 251 शहीद सैनिकों के नाम गुदवाकर और 51 तिरंगे लगाकर कांवड़ लेने पहुंचा विजय हिन्दुस्तानी
हरिद्वार। कांवड़ मेला आगे बढ़ने के साथ ही भक्ति और आस्था के तरह-तरह के रंग नजर आने लगे हैं। कोई माता पिता को कांवड़ में बैठाकर यात्रा करा रहा है तो कोई नोटों से कांवड़ सजाकर ले जा रहा है। शुक्रवार को 251शहीदों के नाम शरीर पर गुदवाकर हरिद्वार कांवड़ लेने पहुंचा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली निवासी विजय हिंदुस्तानी सबके आकर्षण का केंद्र रहा। विजय हिन्दुस्तानी ने 251शहीदों के नाम शरीर पर गुदवाने के साथ 51 तिरंगे झंडे भी पिन से शरीर में चिपकाए हैं। विजय हिन्दुस्तानी ने किसी मनोकामना के लिए नहीं बल्कि शहीदों के सम्मान में कांवड़ उठाई है। विजय ने बताया कि देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों की सलामती की कामना लेकर वह कावड़ लेने हरिद्वार पहुंचे हैं। पुलवामा अटैक के बाद उन्होंने देश के शहीद 251 वीर जवानों के नाम अपने शरीर पर गुदवाए है और 51 तिरंगे झंडे लगाकर वे कांवड़ लेने आए हैं। भगवान शिव से उनकी केवल एक ही मनोकामना है कि देश का कोई भी जवान शहीद ना हो और देश तरक्की करता रहे।
जिलाधिकारी ने कॉवड़ियों के सेवार्थ आयोजित भण्डारें का किया शुभारम्भ
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने शुक्रवार को दिल्ली-बार्डर शिव कांवड़ सेवा समिति बहादराबाद द्वारा कांवड़ पटरी पर संस्कृत विश्वविद्यालय के पास स्व0 श्री पवन कुमार गुप्ता की प्रेरणा से श्रद्धालु कावंड़ियों के सेवार्थ आयोजित किये जा रहे भण्डारे का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने भण्डारा परिसर व कावंड़ पट्टी में श्रद्धालु कावंडियों से मुलाकात के दौरान दिक्कतों,समस्याओं के सम्बन्ध में श्रद्धालु कांवड़ियों से जानकारी ली। उन्होंने श्रद्धालु कावंड़ियों को भण्डारे में प्रसाद के रूप में प्रेमपूर्वक भोजन वितरित किया। भण्डारे के शुभारम्भ के दौरान जिलाधिकारी को एक दम्पत्ति ऐसा भी मिला, जो अपने नौ माह के बच्चे के साथ मां गंगा का हरकीपैड़ी से जल लेकर वापस जा रहे थे। जिलाधिकारी द्वारा उनसे यह पूछे जाने पर कि वे इतने छोटे बच्चे को लेकर क्यों आये हैं। इस पर उन्होंने पूरे विश्वास से कहा कि हमने भोलेनाथ से मनौती के रूप में इसे मांगा था। इसलिये हम इसे मां गंगा का पवित्र जल लेने साथ लेकर आये हैं। जिलाधिकारी ने इस मौके पर भण्डारे के आयोजनकर्ताओं की इस पुनीत कार्य के लिये भूरि-भूरी प्रशंसा की। भण्डारा परिसर पहुंचने पर आयोजनकर्ताओं ने जिलाधिकारी का भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल,एसडीएम पूरण सिंह राणा, भण्डारा आयोजन समिति से जुड़े हुये गोपाल चन्द्र मित्तल,संदीप कुमार अग्रवाल,सतीश गुप्ता,आशीष गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
अनीमिया मुक्त भारत के लिये हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा-पी.एल.शाह
हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के सफल सचालन को लेकर अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला समन्वय समति की एक बैठक ली। बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त एवं डॉ0 सुनील कुमार मौर्य ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। प्रस्तुतीकरण के दौरान यह भी बताया कि अनीमिया के प्रसार को कम करने में बड़े पैमाने पर चलाये जा रहे साप्ताहिक आयरन-फोलिक एसिड अनुपूरक वितरण कार्यक्रम की महत्वूर्ण भूमिका है। इसके अन्तर्गत स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों में छह माह से 19 वर्ष के बच्चों, किशोरियों को साप्ताहिक आयरन-फोलिक एसिड अनुपूरक का नियमित वितरण कर इनीमिया मुक्त भारत बनाने की दिशा में सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं। अधिकारियों ने बताया कि साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड अनुपूरक का लाभ निजी संस्थानों में नामांकित बच्चों-कक्षा एक से बारह तक को दिये जाने के उद्देश्य से निजी संस्थानों को भी अब इस कार्यक्रम में शामिल किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके प्रथम चरण में राज्य के दो जनपदों-हरिद्वार व ऊधम सिंह नगर के समस्त निजी स्कूलों में नामाकित सभी बच्चों को साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड अनुपूरक का लाभ आगामी 12 जुलाई से दिया जायेगा। बैठक में अनीमिया के अन्य कारणों के अलावा 15 से 18 वय के बच्चों में जंक फूड को इसका प्रमुख कारण बताया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में अनीमिया मुक्त भारत में स्कूलों की भूमिका, अनीमिया के लक्षण आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने बैठक में कहा कि अनीमिया मुक्त भारत हमारे लिये एक चुनौती है, जिसके लिये हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने खान-पान पर भी विशेष ध्यान देना होगा तथा जंक फूड से हमें खुद तथा अपने बच्चांें को दूर रखना होगा। इसके स्थान पर हमें पारम्परिक खाद्यान्नों का प्रयोग करना होगा,जिसके लिये सरकार निरन्तर प्रयासरत है। बैठक में डॉ0 पंकज जैन एसीएमओ,के.के गुप्ता सीईओ,नरेन्द्र हल्दियानी,जगदीश बीईओ,एस.एस.तोमर बीईओ,आशुतोष बोरा डीईओ, राजवीर सिंह डीईओ,सुश्री गीता सैनी, सुश्री मोनिका गुप्ता प्राचार्य,सुश्री आकांक्षा रतूड़ी बीईओ,संजीव जोशी बीईओ,देवेन्द्र सिंह,सुश्री श्वेता दीवान,सोनू चौहान,वचन सिंह,अंकित कुमार ,अमित काम्बोज,नरेश कुमार,आशीष कुमार,राहुल शर्मा,श्रवण कुमार सहित सम्बन्धित शिक्षक, प्रधानाचार्य,पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।