रक्तदान शिविर के साथ मनाया गया, बैंक ऑफ बड़ौदा का स्थापना दिवस
हरिद्वार। रक्तदान जीवनदान है और रक्तदाता भगवान। रक्तदान करने वाला व्यक्ति दूसरों को जीवनदान देता है। इसलिए लोगों के जीवन की रक्षा के लिए लोगों को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। ना जाने कब स्वयं के लिए भी रक्त के बूंद की आवश्यकता पड़ जाए। ऐसे में जो दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहता है भगवान उसकी मदद करने के लिए भी आगे आते हैं। उक्त विचार बैंक ऑफ बड़ौदा के स्थापना दिवस पर प्रेम नगर आश्रम शाखा के शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर व्यक्त किए। गौरतलब है कि रक्तदान शिविर के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा के स्थापना दिवस गुरुवार को प्रेम नगर आश्रम, निकट चंद्राचार्य चौक,रानीपुर मोड़ शाखा में धूमधाम के साथ मनाया गया। शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बैंक में मौजूद समस्त स्टाफ एवं ग्राहकों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इसके बाद बैंक कर्मचारियों के साथ आमजन ने भी रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें यह जानकारी देते हुए अपार खुशी हो रही है कि इस ब्रांच की स्थापना को गुरूवार, 20जुलाई को 50 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। वहीं बैंक ऑफ बडौदा की स्थापना को 116वर्ष पूरे हो गए हैं। राकेश कुमार ने कहा कि स्थापना दिवस पर इंडियन रेड क्रॉस के साथ मिलकर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया है। इस ब्लड डोनेशन कैंप में इंडियन रेड क्रॉस के जिला सचिन डॉ नरेश चौधरी का पूरा सहयोग रहा। डॉक्टर नरेश चौधरी ने कहा कि यह खुशी का मौका है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के जनपद के सभी बैंकों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह एक पुण्य काम है क्योंकि हम इस प्रकार के आयोजनों से ब्लड डोनेशन करके हम अपने समाज और देश का सहयोग करते हैं। जिससे हमारे देश के लोगों की जान एक्स बच सके। प्रमुख उद्योगपति एवं समाज सेवी राजेश गौतम ने कहा कि ग्राहकों को सेवा प्रदान करने में बैंक ऑफ बड़ौदा का अग्रणी स्थान है। ग्राहकों के साथ बैंक कर्मचारियों की दोस्ताना व्यवहार से बैंक की लोकप्रियता में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ रक्तदान में भाग लेने वाले सभी लोगों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा रक्त दान पुण्य का कार्य है जो लोगों के जीवन बचाने में सहायक है। इस मौके पर कुशाल कुमार, वरिष्ठ पत्रकार जयपाल सिंह, अपूर्वा, संकेत ,सोनिया,राकेश कुमार,बृजेंद्र, पंकज कुमार,नवनीत,विपिन कुमार सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में देहरादून से क्षेत्रीय प्रबंधक नेत्रमणि, संकेत सिंह ,अनिल कुमार, अनुज कुमार,आकांक्षा बांगा, शिखा सिंह,सोनिया शर्मा,नेहा सक्सैना,बहादराबाद के शाखा प्रबंधक कुशल गर्ग,हरिद्वार मुख्य शाखा के प्रबंधक अपूर्ण अस्थाना, सिडकुल शाखा के मुख्य प्रबंधक गिरीश गुप्ता,ज्वालापुर शाखा के प्रबंधक मनीष कुमार एवं आर्य नगर शाखा के प्रबंधक बृजमोहन उपस्थित रहे।
कवि अरुण कुमार पाठक को सम्मानित किया
हरिद्वार। गीतकार, कवि, साहित्यकार तथा चेतना पथ के प्रकाशक व संपादक अरुण कुमार पाठक द्वारा रचित 75 स्वाधीन सेनानियों की वीरगाथाओं के काव्य संकलन आजादी के परवाने को वर्ल्डवाइड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में शामिल किए जाने पर चंद्राचार्य चौक के समीप स्थित आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया। जिसमें समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, सीमा चौहान, पर्यावरणविद् ग्रीनमैन विजय पाल बघेल,अनिल भारती,एसएस राणा, पंडित अधीर कौशिक,डा.चैतन्य गुरुजी,विनोद मित्तल, कामिनी सड़ाना,वरिष्ठ पत्रकार अनूप कुमार सिंह,डा.राधिका नागरथ,प्रमोद शर्मा,विश्वास सक्सेना तथा मिनी पुरी आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी। अरूण कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्डस गुड़गांव द्वारा अगले वर्ष जनवरी में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड एलमनी का प्रशासन किया जाएगा। जिसमें उनकी काव्य रचना को भी शामिल किया जाएगा। अरूण कुमार पाठक ने अपनी सफलता को मां गंगा,अपने स्वर्गीय माता पिता, परिजनों,सहयोगियों विशेष रूप से अपने कवि मित्रों का समर्पित किया है।
हलाहल विष कंठ में धारण करने से नीलकंठ कहलाए भगवान शिव-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री
हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में रामनगर कालोनी ज्वालापुर स्थित श्री राधा रसिक बिहारी मंदिर में आयोजित 31 दिवसीय रुद्राभिषेक के 17वें दिन भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया जब राक्षसों एवं देवताओं ने मिलकर समुद्र मंथन किया। तब सबसे पहले हलाहल विष निकला। जिसका पान करने से भगवान शिव का कंठ नीला पड़ गया। जिससे उनका नाम नीलकंठ महादेव पड़ा। विष के प्रभाव से भगवान को बहुत कष्ट होने लगा,जलन बढ़ने लगी, तो भक्तों ने बेल पत्र अर्पित कर गंगाजल से उनका अभिषेक किया। बेलपत्र की तासीर ठंडी होती है। जिससे भगवान शिव को बड़ी राहत मिली और धीरे धीरे विष का प्रभाव समाप्त हो गया। भगवान ने प्रसन्न होकर आशीर्वाद दिया कि जो भी भक्त श्रद्धा भक्ति के साथ मेरा रुद्राभिषेक करेगा। उसकी समस्त मनोकामनाएं पूरी होंगी। तभी से मनोकामना पूर्ति के लिए शुक्ल यजुर्वेद रुद्राष्टाध्याई के मंत्रों द्वारा भगवान शिव का अभिषेक करने की परंपरा शुरू रूद्राभिषेक के 17वें दिन मुख्य जजमान के रूप में उद्योगपति सिंघल परिवार की प्रतिभा सिंघल, प्रवीन सिंघल, सुमन सिंघल, प्रदीप सिंघल द्वारा हिमाचल प्रदेश में आयी भीषण आपदा के मृतकों एवं चमोली हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया।
जैन समाज ने की कर्नाटक में हुई जैन मुनि की हत्या की सीबीआई जांच की मांग
हरिद्वार। कर्नाटक में हुई जैन मुनि की हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जैन समाज के लोगों ने रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान समाजसेवी ओमकार जैन ने कहा कि जैन मुनि की हत्या बेहद गंभीर मामला है। इसे लेकर पूरे जैन समुदाय में रोष है। स्थानीय पुलिस ने मुनि कामकुमार नंदी की बेरहमी से हत्या करने के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार जैन मुनि की हत्या की सीबीआई जांच कराए। जिससे पूरी सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने कहा कि सरकार को संतों की सुरक्षा के लिए प्रभावशाली कार्ययोजना तैयार करनी चाहिए। संतों की सेवा में लगे सेवकों का पुलिस सत्यापन कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रदीप शर्मा, सतीश जैन,संदीप जैन,विनय जैन,संदीप जैन,ओमकार जैन,रजनीश जैन,सुरेशचंद जैन,संजय जैन, मयंक जैन,आदेश जैन आदि शामिल रहे।
ठेका दिलाने के नाम पर 16लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। गोदाम निर्माण का ठेका दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। कय्यूम पुत्र अय्यूब निवासी एक्कड़ खुर्द थाना पथरी ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर चार लोगों पर ट्रांसपोर्ट नगर में गोदाम निर्माण का ठेका दिलाने के नाम पर 16 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने एक आरोपी आदेश कुमार पुत्र तिलकराम निवासी ग्राम जय भगवानपुर थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को सिद्धिविनायक कॉलोनी रानीपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 50 हजार की नकदी भी बरामद की गयी है। जबकि तीन आरोपियों फूल कुमार उर्फ कल्लू पुत्र राम किशन निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर, विशाल कुमार पुत्र राम सिंह निवासी मोहल्ला आनंदपुरी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व अक्षय निवासी ज्वालापुर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीम में एसएसआई संतोष सेमवाल, एसआई विकास रावत, कांस्टेबल रोहित बरोड़िया व दिनेश कुमार शामिल रहे।
भाजपा नेता ने की भूपतवाला क्षेत्र के नालों की सफाई कराने की मांग
हरिद्वार। भाजपा नेता एवं पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर भूपतवाला क्षेत्र में जलभराव की समस्या दूर करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान विदित शर्मा ने कहा कि भूपतवाला संत बाहुल्य धार्मिक क्षेत्र है। क्षेत्र में शांतिकुंज, सप्तऋषि, भारत माता मंदिर, भूमा निकेतन जैसे कई बड़े धार्मिक प्रतिष्ठान हैं। देश विदेश से लाखों तीर्थयात्री क्षेत्र में आते हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा भूपतवाला क्षेत्र के नालों की सही तरीके से सफाई नहीं कराने और नालों को ठीक ढंग से नहीं जोड़ने के कारण नालों के बरसात में ओवरफ्लो होने से हरिपुर से रानीगली तक लोगों को जलभराव के कारण नुकसान झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या दूर करने के लिए क्षेत्र के नालों की ठीक ढंग से सफाई करायी जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके।
पर्यावरण पर्यवेक्षकों की भर्ती पर रोक लगाने की मांग
हरिद्वार। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर पर्यावरण पर्यवेक्षकों की भर्ती पर रोक लगाने की मांग की है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील राजौर ने बताया कि पूर्व में नगर निकायों में कार्यरत पर्यावरण मित्रों को पर्यावरण पर्यवेक्षकों के पदों पर पदोन्नत किया जाता था। लेकिन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पर्यावरण पर्यवेक्षकों के पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन निकाले जाने से पर्यावरण मित्रों का पदोन्नति का अधिकार समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पर्यावरण पर्यवेक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को तत्काल निरस्त कर पर्यावरण मित्रों व कार्यवाहक पर्यावरण पर्यवेक्षकों को समायोजित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में सुनील राजौर,गगन कांगड़ा,नीरज बागड़ी, सुनील बेदी, अभिनव चंचल,शिवकुमार, राजेश खन्ना, अशोक कुमार,सतीश कुमार, गोवर्धन, कुसुमपाल, सुभाष, राधे,संजय आदि शामिल रहे।
खराब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की
हरिद्वार। शिवसेना नेता आबाद कुरैशी ने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने से सोनिया बस्ती, कस्साबान, श्याम नगर और दुर्गा चौक क्षेत्र के लोग पिछले तीन दिन से बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। आबाद कुरैशी ने बताया कि तीन दिन से बिजली नहीं आने से लोग भारी समस्या का सामना कर रहे हैं। बच्चे गर्मी से बिलबिला रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। बिजली नहीं होने पर नलों से पानी भी नहीं आ रहा है। गृहणियां गंगा से पानी लाकर घर का कामकाज करने को मजबूर हैं। बरसात के मौसम में बिजली पानी की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं। जगह-जगह पानी इकठ्ठा होने से बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। अधिकारियों को अवगत कराने बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जल्द से जल्द खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर जनता को राहत दी जाए। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही देहरादून जाकर विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर अधिकारियों की लापरवाही से अवगत कराएंगे। यदि अधिकारियों ने अपना रवैया नहीं सुधारा तो आंदोलन किया जाएगा।
प्रशासन ने हाथी पुल के समीप अतिक्रमण कर बनायी गयी दुकानें की ध्वस्त
हरिद्वार। गंगा किनारे हाथी पुल के पास किए गए अतिक्रमण को बृहष्पतिवार को प्रशासन की टीम ने हटवा दिया। बुधवार को एसडीएम पूरण सिंह राणा ने नगर निगम व पुलिस के अधिकारियों के साथ अतिक्रमण कर बनायी गयी दुकानों को निरीक्षण कर हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। बृहष्पतिवार को तहसीलदार रेखा आर्य नगर निगम टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी से दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान दुकानदारों ने विरोध का प्रयास किया। लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते विरोध कारगर नहीं हुआ। तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले प्रशासनिक टीम ने सभी अतिक्रमणकारियों को समय दिया था। लेकिन तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसलिए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी।
जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष और महामंत्री ने लिया श्रीमहंत रविंद्रपुरी से आशीर्वाद
हरिद्वार। जिला प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश वालिया और महामंत्री अनिल बिष्ट ने निरंजनी अखाड़ा पहुंचकर जिला प्रेस क्लब के संरक्षक श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने राकेश वालिया और अनिल बिष्ट को माता की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण हैं। विभिन्न घटनाओं को समाज तक पहुंचाने ओर समाज की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखकर समाधान कराने में पत्रकारों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ है। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छ पत्रकारिता के मिशन को आगे बढ़ाना ही जिला प्रेस क्लब का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम से पत्रकार हितों को मजबूत करने का काम किया जाएगा। महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि चुनौतियों का सामना करते हुए समाज की समस्याओं को आगे लाना और उनका समाधान कराना ही पत्रकारिता का लक्ष्य है।
मुआवजे के नाम पर एक पाई नहीं मिली
हरिद्वार। शहर क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में वर्षा के दौरान हुये नुकसान के बाद प्रशासन की ओर से नुकसान के सापेक्ष मुआवजा को लेकर जहां पीड़ित परिवारों ने अब तक कोई राहत नही मिलने का आरोप लगाया है,वही कहा जा रहा है कि पहाड़ से आए मलबे से हुए क्षेत्रवासियों के नुकसान का मुआवजा क्षेत्र के नेता तथा चापलूस लोग पटवारी लेखपालों से मिलीभगत कर लेकर खा गए वास्तव में पीड़ित लोग आज भी मिलने वाले मुआवजे तथा राशन किट से वंचित है उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहे हैं। आश्वासन के अलावा कुछ नहीं काशीपुरा क्षेत्र से रोहित कश्यप पुत्र राजकुमार राशन किट तथा मुआवजे से आज तक वंचित है। वही ब्रह्मपुरी क्षेत्र के परवीन पुत्र बाबूराम इसके अलावा सुमित कु मीना रेशमा रजनी सहित कई दर्जन लोग जो भारी वर्षा के चलते आपदाग्रस्त हुए उनके घरों में मलवा भर गया, जिनका भारी नुकसान हुआ। जिनका सारा सामान तबाह हो गया, उन्हें आज तक मुआवजे के नाम पर एक पाई नहीं मिली सामान राशन की एक किट तक नहीं दी गई इतना ही नहीं क्षेत्र के अपने आप को नेता व पत्रकार बताने वाले चापलूस लोगों ने खुद का अपने रिश्तेदारों का अपने परिवार के सदस्यों का सबसे पहले मिलने वाला मुआवजा व राशन किट मिलीभगत कर अपने लोगों को दिला दिया। जबकि वास्तविक पीड़ित आज भी अपने दर्द की गाथा गा रहे हैं। मुआवजा तथा राशन किट मिलने से वंचित कई लोग हिल बाईपास रोड नाले के ऊपर ब्रह्मपुरी तथा नीचे की गलियों के रहने वाले हैं।
भारत भूमि जिसके कण-कण में पावनता विद्यमान -महंत रवींद्रपुरी महाराज
हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े मे अपने श्री मुख से भक्तजनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्रपुरी जी महाराज ने कहा पावन भारत भूमि देव की जननी है यहां साक्षात भगवान श्री कृष्ण माया पुरुषोत्तम भगवान श्री राम महात्मा बुद्ध श्री वेंकटेश्वर भगवान सहित अनेकों देवी देवताओं केअवतरण की पावन भूमि है इसी धरा पर ऐसे भक्त भी हुए हैं जिनके संवाद सीधे ईश्वर से जुड़े थे भक्त प्रल्हाद भक्त ध्रुव भक्त मीरा बाई भक्त सूरदास भक्त कालिदास भगवान कृष्ण के परम मित्र तथा परम भक्त सुदामा सहित अनेकों पावन भक्तों की पावन भूमि है महारानी लक्ष्मी भाई जैसी पावन वीर वीरांगनाओं की पावन धरा है इस धरती पर बड़े-बड़े वीर बड़े-बड़े सूरमा पैदा हुए हैं यह भारत भूमि संपूर्ण विश्व का मार्गदर्शन करने के साथ-साथ आध्यात्मिक क्षेत्र में विश्व गुरु के रूप में संपूर्ण विश्व का मार्गदर्शन कर एक बार पुनः भारत विश्व गुरु के रूप में संपूर्ण विश्व में अपनी धाक कायम करेगा मां मनसा देवी की कृपा से भारत आने वाले समय में एक खुशहाल अत्य अधिक संपन्न देशों की श्रेणी में स्थापित होगा