जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंच कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें -डॉक्टर निशंक
जिला पंचायत सदस्य गढ़वाल संभाग अभ्यास वर्ग संपन्न
हरिद्वार। जिला पंचायत सदस्य गढ़वाल संभाग अभ्यास वर्ग के दूसरे दिन के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने भाजपा की कार्य पद्धति एवं सोशल मीडिया का उपयोग किस तरह करें, बताते हुए कहा कि हमारी कार्य पद्धति संगठन की आत्मा है। भारतीय जनता पार्टी की एक निश्चित तथा संयोजित कार्य पद्धति है जो हमारे दल को विशेषता प्रदान करती है। भाजपा का निश्चित कार्य राष्ट्र पुनर्निर्माण है संगठन तथा सरकार राष्ट्र सेवा के साधन है। संगठन का लक्ष्य एवं राष्ट्रवादी समाज का निर्माण तथा चुनाव के माध्यम से जनसेवी सरकार का निर्माण करना है। जनता के बीच सहज उपलब्धता,सादगी, अनुशासित आचरण,विश्वसनीयता ,संवेदनशील रहने की आवश्यकता है सूखा,बाढ़, भूकंप आदि प्राकृतिक आपदाओं में जनता के बीच जाकर काम करें। प्रत्येक बूथ में प्रत्येक गली में प्रत्येक दरवाजे पर दस्तक देकर मतदाता को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताना चाहिए सोशल मीडिया का उपयोग करते वक्त पार्टी के मूल्य और संस्कृति के अनुरूप सामग्री को ही प्रेषित किया जाना चाहिए। द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि केंद्र सरकार की गरीब कल्याण और ग्रामीण कल्याण योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक भी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। वर्ग में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से उन्होंने आवाहन किया कि पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। पूरे देश में चल रही विकास योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जो कार्य किए जा रहे हैं वह ऐतिहासिक है केंद्र एवं राज्य की सरकारों का मूल मंत्र गरीब कल्याण है सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे आयुष्मान योजना,उजाला योजना,उज्ज्वला योजना,मुफ्त राशन वितरण योजना,किसान सम्मान निधि योजना, सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि अनेक ऐसी सैकड़ों योजनाओं के माध्यम से जन-जन को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार संकल्पित है। वर्ग संयोजक सुरेश भट्ट ने संगठन विस्तार में जिला पंचायत सदस्यों की भूमिका को लेकर चर्चा की। भाजपा आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है जो केवल और केवल राष्ट्र को समर्पित है। पार्टी के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा करिश्माई नेतृत्व उपलब्ध है जिनके द्वारा पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया जा रहा है यह हम सब के लिए गर्व की बात है। समापन सत्र में टिहरी सांसद रानी राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि जिस प्रकार जिला पंचायत में महिलाओं की सहभागिता बड़ी है यह हमारे लिए हर्ष का विषय है इस वर्ग के माध्यम से जो भी कार्य हमें पार्टी द्वारा सौंपे जा रहे हैं हम पूरी निष्ठा से उसे करने का प्रयत्न करें हमें मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों को घर-घर तक पहुंचना है हम सब को आगामी 2024 में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करना है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 9 साल की विकास यात्रा में देश में एक नया इतिहास रचा है मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्वीर बदली है आज भारत दुनिया का मार्गदर्शन कर रहा है। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से राज्य में वर्तमान समय तक 4.88 लाख से अधिक महिलाओं को संगठित करते हुए 63649 समूह 6346 ग्राम संगठन तथा 377 क्लस्टर स्तरीय संगठन का गठन किया गया है। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के माध्यम से कुल 7552 ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित कर 5914 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में वर्ष दिसंबर 2022-23 में 18731 आवासों के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष कल 4847 आवासों को पूर्ण कराया जा चुका है और 13884 आवास निर्माण अधीन है पांचवें धाम के रूप में गुनियाल गांव देहरादून में सैन्य धाम का निर्माण कार्य प्रगति पर है शहीद सैनिकों की स्मृति में राज्य के विभिन्न स्थानों पर शहीद स्मारकों का निर्माण भी किया जा रहा है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 9लाख15 हजार सक्रिय किसानों तथा 2065.88 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित की गई। जैविक कृषि को प्रोत्साहित करने हेतु प्रदेश में जैविक कृषि अधिनियम लागू किया गया है जिससे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिल सके एवं हमारे किसान भाइयों को इसका लाभ मिलता रहे। हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने सभी अतिथियों का पुष्प भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस दो दिवसीय अभ्यास वर्ग से हम अच्छी सोच को साथ लेकर जनता के बीच जाने का काम करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत वर्ग से संयोजक कुंदन परिहार, श्रीपाल राणा,महेश भट्ट जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान,आशु चौधरी,आशुतोष शर्मा,लव शर्मा, मनीष कुमार,डॉक्टर प्रदीप विक्रम भुल्लर,नकली सैनी,अनामिकाशर्मा,प्रीति गुप्ता,शीतल पुंडीर ,अभिनव चौहान,दीपांशु शर्मा,मन्नू रावत,रेनू शर्मा,मनोज चौहान,कैलाश भंडारी,हीरा सिंह बिष्ट, आदित्य गिरी,मनोज शर्मा,अरुण आर्य,मोहित वर्मा,मोहित चौहान,तरुण चौहान,संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

भगवान श्रीकृष्ण को माखन चोर या चीर चोर कहना उचित नहीं-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री
हरिद्वार। केसरी मरहम के निर्माता बी.सी.हासाराम एंड संस द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस पर श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के संस्थापक भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का श्रवण कराते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण को माखन चोर या चीर चोर कहना उचित नहीं है। शास्त्री ने बताया बृजवासी मथुरा जाकर दूध, दही, मक्खन बेचकर देते थे और बृजवासी बालकों को दूध दही मक्खन नहीं मिल पाता था। जिसके कारण बृजवासी बालक बहुत ही ज्यादा दुबले-पतले कमजोर हो गए थे और मथुरा में कंस एवं कंस के जितने भी साथी राक्षस थे सब दूध दही मक्खन खाकर पहलवान हो रहे थे। भगवान श्रीकृष्ण ने योजना बनायी कि कैसे राक्षसों का बल कम हो और बृजवासी बालकों का बल ज्यादा हो। इसलिए श्री कृष्ण ने सोचा कि इसका एक ही उपाय है कि गोपिकाओ के घरों में जा जाकर बृजवासी बालकों को दूध दही माखन खिलाया जाय। जिससे बालकों का बल बढ़े और राक्षसों का बल घटे और एक-एक करके अघासुर, बकासुर, कंस ऐसे अनेकों राक्षसों का संहार किया। शास्त्री ने बताया कि इसी प्रकार से भगवान ने गोपियों के संग चीर हरण लीला की। इसके पीछे उनका प्रयोजन यह था की गोपिकाएं जमुना में स्नान किया करती थी तो कंस के राक्षस गोपीकाओ को छुप छुप कर देखते थे और उनके साथ अभद्र व्यवहार करते थे। चीरहरण के माध्यम से कन्हैया ने सभी को शिक्षा दी कि स्नान करते समय, दान देते समय, सोते समय, चलते फिरते समय बिना वस्त्रों के नहीं रहना है। श्रीकृष्ण ने जिस समय पर गोपियों के संग चीर हरण लीला की उस समय पर कृष्ण की अवस्था 6 वर्ष की थी। 6 वर्ष का बालक किसी के वस्त्र चुरा कर क्या करेगा। शास्त्री ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने जितनी भी लीलाएं की उन सब के पीछे कुछ न कुछ रहस्य छुपा हुआ है। मुख्य जजमान किरण चंदनानी, राधा कृष्ण चंदनानी, ग्रीष्मा चंदनानी, पंडित गणेश कोठारी, पंडित जगदीश प्रसाद कंदूरी, पंडित विष्णु शर्मा, यशोदा प्रसाद आदि ने पूजन संपन कराया।
नशा मुक्त अभियान को ठेस पहुंचाने वाले अधिकारियों पर हो कठोर कार्रवाई-प्रवीण शर्मा

हरिद्वार। युवा जागृति विचार मंच के प्रवीण शर्मा ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश को नशा मुक्त अभियान के तहत जन जागरूकता अभियान पूरे प्रदेश में चला रहे हैं। लेकिन सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षा के मंदिर में शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मातृशक्ति के लिए भी सरकारी कर्मचारी अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे कराया हैं। उन्होंने मांग की है कि वायरल वीडियो में शराब पी रहे कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। धर्म नगरी की मान मर्यादाओं को भी ठेस पहुंचाई जा रही है। नशा मुक्ति संकल्प को भी प्रभावित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है,नशा बुराइयों की जड़ है। उत्तराखंड को नशे से बचाना है। शराब,स्मैक,सुल्फा,चरस,गंाजे पर पूर्ण रूप से रोग लगनी चाहिए। युवा जागृति विचार मंच लगातार नशे के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है। मनीष चौहान ने कहा कि सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा शराब पीना दुर्भाग्यपूर्ण है। जब सरकारी कर्मचारी ही इस तरह का उदाहरण पेश करेंगे तो राज्य को नशा मुक्ति कैसे बनाया जा सकता है। ऐसे कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। नशे को जड़ से समाप्त करना है। ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिससे समाज में सकारात्मक संदेश पहुंचे। मनीष चौहान ने कहा कि मंच का प्रत्येक कार्यकर्ता नशे के खिलाफ एकजुट होकर अभियान चला रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं। ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि उनके इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें। लेकिन सरकारी कार्यालय में शराब पीने का वीडियो दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रैसवार्ता में हिमांशु राजपूत,नितिन कर्णवाल,निखिल भारद्वाज,आदित्य प्रजापति,आकाश शर्मा,कपिल आदि मौजूद रहे।
एसएसपी ने किया सड़क दुर्घटना में घायल का उपचार
हरिद्वार। एसएसपी अजय सिंह ने चिकित्सक की भूमिका निभाते हुए सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति का स्वयं उपचार किया। रविवार को दूधाधारी चौक भूपतवाला के निकट गौरव गौतम निवासी गंगा विहार, भूपतवाला की मोटरसाइकिल अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे वह घायल हो गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एसएसपी अजय सिंह ने अपनी गाड़ी रूकवायी और गाड़ी में रखे फर्स्ट एड बॉक्स से स्वयं घायल को प्राथमिक चिकित्सा देते हुए उसके हाथ पर दवा व बैंडेज लगायी। घायल व्यक्ति व आसपास मौजूद लोगों ने एसएसपी की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
आंदोलनकारी भावना पांडेय ने महिलाओं के साथ धूमधाम से मनाया तीज कार्यक्रम

हरिद्वार। सावन का पवित्र महीना केवल धार्मिक महत्त्व के लिए ही नहीं जाना जाता अपितु इस महीने में पढ़ने वाला महिलाओं का प्रमुख त्योहार तीज के लिए भी महत्वपूर्ण है। इसी के दृष्टिगत राज्य आंदोलनकारी भावना पांडेय की और से टाउन हॉल में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई और एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर एक दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दी। इस तीज के माध्यम से आगामी आम चुनाव की तैयारी करने वाली राज्य आंदोलन कारी भावना पांडेय ने महिलाओं को अपने साथ जोड़ने का प्रयास किया, भावना पांडेय द्वारा हरिद्वार लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी की जा रही है। रविवार को नगर निगम टाउन हॉल में महिलाओं ने तीज महोत्सव का आयोजन किया कार्यक्रम में भावना पांडे वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मुख्य रूप से शामिल रही तेज महोत्सव में महिलाओं ने मंगल गीत गए और एक दूसरे पर फूल बरसा कर तेज महोत्सव के शुभकामनाएं दी भावना पांडे ने कहा कि तीज महिलाओं का एक प्रमुख त्यौहार है जिसमें न केवल महिलाएं यह त्यौहार प्रकृति को धन्यवाद देने का भी सबसे उचित माध्यम है, उन्होंने यहाँ यह भी कहा कि चूंकि उनके द्वारा हरिद्वार लोकसभा सीट पर दावेदारी की जा रही है और वे एक राज्य आंदोलनकारी के साथ साथ लोगो के काम कराने को हमेशा तत्पर है इसलिए जो जनता भाजपा और कांग्रेस से त्रस्त हो गए है खासकर महिलाएं वे सब उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है, आज इस तीज कार्यक्रम में आई सभी महिलाओं ने उन्हें अपना दीया है।
क्षत्रिय समाज ने की हरकी पैड़ी पर भृतहरि की प्रतिमा स्थापित करने की मांग

हरिद्वार। कनखल स्थित श्री राजपूत पंचायती धर्मशाला में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय क्षत्रिय शौर्य महासम्मेलन के समापन के अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह परमार ने कहा क्षत्रिय समाज आज भी अपनी आन बान शान और भारत भूमि के लिए रण में अपना शीश निछावर करने का हौसला रखना है अपनी माटी अपने देश पर बलिदान देने से न तो कभी पीछे हटा है और ना ही हटेगा आज भी क्षत्रिय समाज तथा हिंदुत्व में इतना साहस बाकी है कि वह बड़े से बड़ी सत्ता को चुनौती देने का हौसला अपने अंदर रखते हैं। चक्रवर्ती सम्राट श्री विक्रमादित्य के भाई राजऋषि भरत हरि जी की प्रतिमा हर की पौड़ी पर स्थापित किए जाने की सरकार से मांग की तथा उच्च ध्वनिमत से वहां प्रतिमा लगाए जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर बोलते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह बैस ने कहा क्षत्रिय समाज की उपेक्षा अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो हमें तथा क्षत्रिय समाज को चुनौती देने का प्रयास करता है वह खुद ही अपना वजूद खो देता है । इसलिए इस देश पर जब-जब विदेशियों की बुरी नजर पड़ी है तब तक अपनी माटी की आन बान शान के लिए क्षत्रिय समाज ने अपने शीश का बलिदान किया है और आगे भी करते रहेंगे कोई सरकार कोई शासन कोई सत्ता क्षत्रियों का हौसला न तो कम कर पाया है और ना ही कभी कर पाएगा। राजपूती आन बान शान हमारे खून में बसी है हमारे जहन में बसी है क्षत्रिय समाज को जिसने चुनौती दी है उसका हसर और अंत बुरा हुआ है इसलिए जागो और क्षत्रिय समाज की उपेक्षा बंद करो हम अपनी उपेक्षा अब सहन करने वाले नहीं कोई भी राजनीतिक दल जाति धर्म के नाम पर हमें अब बहला नहीं सकता अब क्षत्रिय समाज चुनौतियों को सहन करते हुए देश का नेतृत्व करने के लिए हुंकार भरने वाला है जाति धर्म आरक्षण के नाम पर अब हिंदुत्व और क्षत्रिय समाज की अपेक्षा हम बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं अब हम किसी के राजनीतिक बहकावे में आकर अपने कर्तव्यों से मुंह नहीं मोड़ेंगे हम सभी क्षत्रिय समाज एकजुट होकर चलने का प्रयास करेंगे इस अवसर पर बोलते हुए एडवोकेट श्री अनिल पुंडीर ने कहा क्षत्रिय समाज को एक बैनर तले आना होगा तबही हिंदुत्व अपनी पहचान में अपनी पुरानी संस्कृति में अपने आचार विचारों में वापस आ सकेगा। इस क्षत्रिय कुल में साक्षात भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने जन्म लिया है वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने जन्म लिया है होने जाने ऐसे हजारों सुरमा भारत भूमि की गोद में जन्मे है और देश समाज का नाम अपना शीश बलिदान करके और अधिक गौरवान्वित किया है इस अवसर पर कुंवर संजीव कुशवाहा वीरेंद्र सिंह बैस भरत अनिल कुमार एडवोकेट रवि राणा मुकेश राणा शिवम सिंह तेज सिंह पुलिस मंगल सिंह शुभम चौहान आलोक सिंह पुंडीर अनूप सिंह राणा श्री करणी सेना के जिला अध्यक्ष अमित सिंह राणा, प्रमोद पुंडीर, जितेंद्र सिंह पुंडीर टीटा, उदय सिंह पुंडीर, कुंवर पाल सिंह चौहान, कुशल पाल सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह चौहान, जानी राणा, बोबी राणा, दीपक पुंडीर, सुनील, अजय पुंडीर, देश के वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज कुमार मनोजानंद, राजेश सिंह, बिशन सिंह गोड, तेजपाल सिंह राणा, अशोक सिंह परमार, अभिषेक, कृपाल सिंह चौहान, रघुवीर सिंह, रवि बर्मन, सत्यनारायण पारस नारायण, यशपाल सिंह राणा ,उदय सिंह पुंडीर, धीरेंद्र रावत सहित भारी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित थे।
भक्त और भगवान की कथा है श्रीमद् भागवत-स्वामी शिवानंद

हरिद्वार। कनखल स्थित श्री हरेराम आश्रम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण कराते हुए कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी शिवानन्द महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत भक्त और भगवान की कथा है। कथा का श्रवण करने से कल्याण होता है। कष्ट दूर होते हैं और परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि कथा के प्रभाव से संस्कार उत्पन्न होते हैं। इसलिए बच्चों को भी कथा का श्रवण अवश्य कराना चाहिए। आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा गंगा की भांति बहने वाली ज्ञान की अविरल धारा है। कथा से प्राप्त ज्ञान को आचरण में धारण करने से जीवन बदल जाता है। गंगा तट पर संत महापुरूषों के सानिध्य में कथा के आयोजन और श्रवण का विशेष महत्व है। कथा के प्रभाव से स्वयं के कल्याण के साथ पितरों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि सभी को कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। साथ ही दूसरों को भी कथा श्रवण करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर कथा संयोजक डा.जितेंद्र सिंह, महंत गोविंद दास, महंत राघवेंद्र दास, महंत दामोदर शरण दास, महंत बलवंत दास, महंत सुदिक्ष्ण मुनि, स्वामी शिव गिरी, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिता सिंह, वमी परमेश्वर मुनि,स्वामी कृष्ण मुनि, महंत गंगादास, स्वामी नामदेव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
सहज भक्ति भाव से ही प्रसन्न हो जाते हैं भगवान शिव-स्वामी कैलाशानंद गिरी

हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सावन में सच्चे मन से की गई भगवान शिव की आराधना से साधक का जीवन बदल जाता है और कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। श्री दक्षिण काली मंदिर में आयोजित विशेष शिव अनुष्ठान के 12वें दिन श्रद्धालु भक्तों को शिव आराधना का महत्व बताते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि शिव कृपा से जीवन सुखी, निरोगी और समृद्ध होता है। सहज भक्ति भाव से ही प्रसन्न होने वाले भगवान शिव को अधिक कुछ नहीं चाहिए। शिव मात्र जलाभिषेक से ही प्रसन्न होकर अपने भक्तों का उद्धार कर देते हैं। गंगा जल व पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करने के बाद बेलपत्र,शमीपत्र,कुशा तथा दूब आदि भोलेनाथ को अर्पित करें। भगवान शिव ने सावन के महीने में माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें अर्द्धांगिनी के रूप में स्वीकार किया था। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि सोमवार को विभिन्न प्रकार के पुष्पों से शिवलिंग का विशेष श्रंग्रार किया जाएगा। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी,बालमुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी,स्वामी लाल बाबा,आचार्य पवन दत्त मिश्रा,आचार्य प्रमोद पांडे,स्वामी कृष्णानंद ब्रह्मचारी, चेतन शर्मा,राजू शुक्ला,अनुराग वाजपेयी आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए लगाया गया स्टील का झूला चोरों ने चुराया
हरिद्वार। श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल के मैदान में 15 अगस्त के लिए जो स्टील का झंडा गाड़ा गया था उसे बीती रात को चोरों ने चुरा लिया कनखल थाने में रिपोर्ट लिखाई गई परंतु पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि कॉलेज में 15 अगस्त की तैयारी के लिए कॉलेज परिसर में स्टील का एक खंबा क्रीड़ा मैदान में शनिवार की देर शाम को गाड़ा गया था परंतु जब आज कॉलेज में गए तो उन्होंने देखा दरवाजा तोड़कर चोर चुरा कर ले गए हैं । कनखल थाने में इस आशय की रिपोर्ट भी दिखाई गई है परंतु उत्तर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस घटना से कॉलेज के शिक्षकों छात्रों पर कनखल निवासियों में भी गहरा आक्रोश है1
यूएसएफ फैलोशिप परीक्षा में 247 परीक्षार्थियों ने शिरकत
हरिद्वार। उदयन शालिनी फैलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय चरण की परीक्षा महिला विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। इसमें 21 विद्यालयों के 247 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। बताया गया कि फैलोशिप परीक्षा पास करने के लिए चार चरण में परीक्षा पास करनी होती है। रविवार को द्वितीय चरण की परीक्षा कराई गई है। उदयन शालिनी फेलोशिप संयोजक दीपा पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यूएसएफ प्रोग्राम बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है। इस संस्था के चयन के चार चरण होते हैं। आवेदन पत्र, लिखित परीक्षा,साक्षात्कार,और ग्रह निरीक्षण।रविवार दिनांक 13 अगस्त को द्वितीय चरण लिखित परीक्षा का आयोजन महिला इंटर कॉलेज, कनखल हरिद्वार में किया गया, जिसमें 21 विद्यालयों के 247बालिकाओं ने प्रतिभाग लिया। इस परीक्षा में दीपा,सिमरन (यू एस एफ संयोजक) और 15पूर्व शालीनीस रीतू,कीर्तिका,कनिका वर्मा,राबिया,स्वाति,प्रियंकात्रिपाठी ,आसमा,कलावती,चेताली, खुशी, आयशा,माजदा और शालिनी ने अहम भूमिका निभाई