विधायक रवि बहादुर ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

Listen to this article


हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ग्राम जसवावाला,कोटा मुरादनगर नूरानी पब्लिक स्कूल,मदरसा अरबिया कासमी, ग्राम हद्दिवाला, ग्राम बुग्गावाला,अटल उत्कृष्ट कन्या इंटर कॉलेज व गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज व डालुवाला मजबता में ध्वजा रोहण कार्यक्रम मे शामिल हुए और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनायें दी। सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विधायक रवि बहादुर ने कहा कि संघषों व बलिदानों से देश को आजादी मिली है। जिन शहीदों के बलिदान से हम आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। सभी को उन शहीदों का सम्मान करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश सेवा में योगदान करना चाहिए। ग्राम बुग्गावाला स्थित अटल उत्कृष्ट कन्या इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ने विद्यालय के गेट व चारदीवारी का निर्माण कराने की मांग को लेकर विधायक रवि बहादुर को ज्ञापन सौंपा। जिस पर विधायक ने चारदीवारी का निर्माण कार्य कराने की घोषणा करते हुए शेष कार्य भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डा.रोहिताश सैनी,मनोज शमार्,प्रवीण सैनी, संदीप कुमार,टिंकू प्रधान,आचार्य मसाही कला रविंद्र,रामनरेश,मांगेराम,कारी सलमान,मो.शहजाद, तुफेल अहमद,सीमा सैनी,निसार अहमद,समीम अहमद रोढा,सुरेंद्र सिंह राठौर, धूम सिंह,ओमपाल सिंह,पप्पू कुमार,इकराम अली, समीरा देवी, सुमन देवी, एजाज अली, पवन कुमार, सुखदेव सिंह, ललित, अलका देवी,दर्शन सिंह, प्रमोद कुमार आदि मुख्य रूप उपस्थित रहे।