भगवान गणेश की पूजा अर्चना से होता है परिवार में सुख समृद्धि का आगमन-पाहवा
हरिद्वार। गणेश चतुर्थी के अवसर पर चौहान समाज की और से ज्वालापुर स्थित मौहल्ला चौहानान में नवें गणेश उत्सव की शुरूआत करते हुए पूजा पंडाल में भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा स्थापित की गयी। मास्टर अरविंद चौहान ने परिवार सहित भगवान गणेश की पूजा अर्चना की और सभी के लिए मंगलकामना की। देवभूमि भैरव सेना संगठन के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लव चौहान ने सभी को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि 25 सितम्बर को भव्य शोभायात्रा के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने भी सभी को गणेश उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि धार्मिक क्रियाकलापों से ही हिंदू संस्कृति का प्रचार प्रसार किया जा सकता है। भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं और परिवार में सुख समृद्धि का आगमन होता है। इस अवसर पर मास्टर अरविंद चौहान, लव चौहान, कुश चौहान,सतीश चौहान,अनिल चौहान,ब्रह्मपाल चौहान,सागर चौहान,रॉबिन चौहान,वासु चौहान,वंश चौहान,हैप्पी चौहान,अमन चौहान, गौतम चौहान,सुनील चौहान, बब्बू चौहान, आलोक चौहान, मानव चौहान आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।
निर्मल गणपति संघ ने किया 14वें गणेशोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार। निर्मल गणपति संघ द्वारा मायापुर रामलीला ग्राउंड में 14वें गणेश उत्सव का शुभारंभ करते हुए पूर्जा अर्चना कर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गयी। मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक ने पूजा अर्चना कर सभी प्रदेश वासियों को गणेश चुतर्थी की शुभकामनाए दी। विशिष्ट अतिथि महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी एवं नगर निगम बोर्ड में नेता प्रतिपक्ष सुनील गुड्डू ने ने भी पूजा अर्चना कर सभी को गणेश चुतर्थी की शुभकामनाए प्रदान की। निर्मल गणपति संघ के अध्यक्ष राजू मनोचा एवं जानी अरोड़ा ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राजकुमार अरोड़ा, जितेंद्र चोरसिया,तरुण नैयर, सुनील मनोचा,नीरज जैन,संज तनेजा, हिमांशु सचदेवा व गणपति संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
गणेश चतुर्थी पर विद्यालय में किया कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गणेश चतुर्थी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने मां सरस्वती एवं रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया और सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में गणेश भगवान की गुणवत्ता को अपनाएं। उनकी बुद्धि,विवेक और विधान का अनुसरण करें। उनके संगठन और संयम का पालन करें। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या मंजू सिंह ने किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए दीप्ति नेगी ने कहा कि बुद्धि, समृद्धि और मंगल के प्रतीक विघ्न विनायक गणेश भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र हैं। भगवान गणेश को मोदक और लड्डू बहुत प्रिय हैं। अनंत चतुर्दशी के दिन घरों और पंडालों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। छात्रा आराध् आदि उपस्थित थे या एवं छात्र अनन्त ने भी गणेश चतुर्थी पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना,नृत्य नाटिका आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रवीण कुमार,रुद्र प्रताप शास्त्री,तारा दत्त जोशी,अमित कुमार,दीपक कुमार,लीना शर्मा,सुमन त्यागी व चेतना, वैष्णवी, हंशिका,अस्मिता,परिधि,दिव्यांशी, वेदांशी आदि उपस्थित रहे।
जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तकोष की कमी दूर करने के लिए रक्तदान अवश्य करें-शादाब साबर

हरिद्वार। पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मोत्सव जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी के संयोजन में ज्वालापुर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। सोसाइटी के सदर हाजी शफी खान एवं ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी नईम कुरैशी ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर प्रति वर्ष समाजसेवा के कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को इंसानियत का पैगाम देने वाले पैगम्बर मोहम्मद साहब के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए सभी को समाजसेवा में योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी मानव सेवा है। आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के जीवन की रक्षा करने में उपयोग होता है। इसलिए सभी को आगे आकर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी शादाब साबरी एवं नायब सदर हाजी रफी खान ने कहा कि आजकल डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है। डेंगू से मानव जीवन बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है। रक्तकोष की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान करना चाहिए। समाजसेवी युवा पत्रकार मेहताब आलम ने युवाओं से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई नहीं आती है। रक्तदान करने शरीर में नए रक्त का संचार होता है। जिससे स्वास्थ्य बेहतर होता है। कोषाध्यक्ष हाजी गुलजार अंसारी व सह कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान,हाफिज अब्दुल वहीद, जमशेद खान,कारी मुबारक,राव जावेद,हारून खान चौधरी ,अतीक कुरैशी,सुभान कुरैशी,अमाम सैफी आदि ने रक्तदान शिविर के आयोजन किया।
श्री शम्भू पंचायती अटल अखाड़े में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया गणेश चतुर्थी उत्सव
भगवान गणेश भक्तों को सुख समृद्धि प्रदान करते हैं-स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती

हरिद्वार। कनखल सन्यास रोड़ स्थित श्री शम्भू पंचायती अटल अखाड़े में गणेश चतुर्थी उत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री गणपति सहस्त्र अर्थवशीश पाठ, गणपति महाभिषेक एवं गणपति महायज्ञ का आयोजन किया गया। अखाड़े के पंच परमेश्वर के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अटल पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज ने की। कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि अटल अखाड़े के इष्टदेव एवं रिद्धि सिद्धी के दाता भगवान गणेश अपने भक्तों के सभी संकटों और कष्टों को दूर कर सुख समृद्धि प्रदान करते हैं। सभी को श्रद्धाभाव के साथ भगवान गणेश की पूजा आराधना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति को शिखर पर ले जाने में आदि गुरू शंकराचार्य द्वारा स्थापित अखाड़ा परंपरा का प्रमुख योगदान है। जब-जब राष्ट्र और धर्म पर संकट आया तो अखाड़ों ने आगे बढ़कर संघर्ष किया और राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा की। श्रीमहंत सत्यम गिरी महाराज ने कहा कि भक्तों को ज्ञान की प्रेरणा देकर अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करने के साथ संत समाज ने मानव सेवा में भी हमेशा अहम योगदान किया है। उन्होंने कहा कि सभी देवताओं में प्रथम पूज्य भगवान गणेश भक्तों का कल्याण करते हैं। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते कहा कि सनातन धर्म संस्कृति में पर्वो का विशेष महत्व है। दस दिनों तक चलने वाले गणेश महोत्सव में घर-घर भगवान गजानन की आराधना की जाती है। जिससे नकारत्मकता दूर होती है और भक्तों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। श्रीमहंत मंगल पुरी, श्रीमहंत बलराम भारती, श्रीमहंत सुन्दर गिरी, स्वामी प्रमोद गिरी, स्वामी गौतम गिरी ने भी भक्तों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए आशीवर्चन प्रदान किए। इस अवसर पर महंत सूर्यमोहन गिरी,स्वामी कृष्णानंद,महंत विष्णुदास,महंत गोविंददास,महंत प्रेमदास,महंत नारायण दास पटवारी,महंत सूरजदास,महंत राघवेन्द्र दास सहित बड़ी संख्या में संत महापुरूष व श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।
संत समाज के प्रेरणा स्रोत और महान तपस्वी संत थे ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी-आचार्य महामडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी
त्याग और तपस्या की साक्षात प्रतिमूर्ति थे ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

हरिद्वार। भारत माता मंदिर के संस्थापक और पदम भूषण से सम्मानित ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रांनद गिरी महाराज का प्रकटोत्सव जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज की अध्यक्षता व सभी तेरह अखाड़ों के सानिध्य में भारत माता मंदिर में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर संत महापुरूषों ने सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान संतों ने नए संसद भवन के निर्माण और संसद सत्र में महिला आरक्षण बिल लाए जाने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई भी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रांनद गिरी महाराज संत समाज के प्रेरणा स्रोत और महान तपस्वी व विद्वान संत थे। उनकी शिक्षाओं पर चलते हुए मानव सेवा में योगदान का संकल्प ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। संसद के नए भवन और महिला आरक्षण बिल लाए जाने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा संत समाज को विश्वास है कि नया संसद भवन देश में कल्याणकारी योजनाओं का गवाह बनेगा। संसद में लाए जा रहे महिला आरक्षण बिल को लेकर भी केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा है कि सनातन संस्कृति में नारी को पूजनीय माना गया है और महिलाओं के सशक्त होने से देश भी सशक्त होगा। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज त्याग एवं तपस्या की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। उनके विचार और शिक्षाएं सदैव समाज का मार्गदर्शन करती रहेंगी। भारत माता मंदिर के महंत स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज के सानिध्य में धर्म व अध्यात्म की शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला। देश और समाज के लिए जीवन समर्पित करने वाले ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सभी को मानव कल्याण में योगदान करना चाहिए। स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज, महंत जसविंदर सिंह महाराज,स्वामी हरिवल्लभ दास शास्त्री एवं स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी अपने गुरू ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रांनद गिरी महाराज के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके अधूरे कार्यो को आगे बढ़ा रहे हैं। भारत माता मंदिर ट्रस्ट के सचिव आईडी शास्त्री,महंत स्वामी ललितानंद गिरी व भारत माता मंदिर के ट्रस्टियों ने सभी संत महापुरूषों एवं अतिथीयों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सतपाल ब्रह्मचारी, महामंडलेश्वर स्वामी शिवानंद,महंत दुर्गादास,स्वामी शिवानंद भारती,स्वामी केशवानंद,भक्त दुर्गादास सहित बड़ी संख्या में संत महापुरूष, गणमान्य लोग व श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
समाज की सेवा में स्वर्गीय वेदव्यास पाराशर का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा-मदन कौशिक
हरिद्वार। समाजसेवी सचिन पाराशर के दिवंगत पिता वेदव्यास पाराशर को व्यापारियों व संत समाज ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। हरिद्वार रूड़की हाईवे स्थित श्यामसुंदर भवन में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि स्वर्गीय वेदव्यास पाराशर एक सहृदय व्यक्ति थे। समाजसेवा के जरूरतमंदों की सेवा में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। स्वामी आदियोगी व स्वामी नागेंद्र ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि दिवंगत वेदव्यास पाराशर ने जीवन पर्यन्त समाज की सेवा में आगे बढ़कर सहयोग किया। सभी को उनके सेवा कार्यो से प्रेरणा लेनी चाहिए। स्वामी रविदेव शास्त्री व स्वामी हरिहरानंद महाराज ने कहा कि स्वर्गीय वेदव्यास पाराशर का पूरा जीवन समाज की सेवा को समर्पित रहा। धार्मिक कार्यो के आयोजन के साथ लोगों को गंगा स्वच्छता के लिए प्रेरित करना उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य रहा। स्वामी बिपनानंद,महंत गोविंददास,स्वामी पवित्र दास,स्वामी दिनेश दास,समाजसेवी अतुल शर्मा,सभासद सोहेल अख्तर,अमित वालिया,आकाश ओहरी,हरीश शेरी,अरूण ओहरी,सुशांतपाल आदि ने भी स्वर्गीय वेदव्यास पाराशर को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
धूमधाम से हुई रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित

हरिद्वार। श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान मंदिर में धूमधाम से भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। अगले 10दिनों तक लगातार भगवान गणेश की पूजा अर्चना के उपरांत चतुर्दशी को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा। गौरतलब है कि जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर फुटबॉल ग्राउंड के समीप राजविहार कालोनी फेज-1 जगजीतपुर कनखल में स्थापित श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में स्वामी आलोक गिरी महाराज के पावन सानिध्य में गणपति महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को पूर्ण विधि-विधान भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। पूजन कार्य विद्वान आचार्य पं सोहन चंद्र डोंढरियाल ने संपन्न कराया। वहीं मुख्य यजमान के तौर पर प्रदुम्न सिंह अपनी धर्मपत्नी उमारानी के साथ शामिल हुए। इस मौके पर मंदिर के पुजारी मनकामेश्वर गिरी महाराज ने बताया कि अगले 10दिनों तक प्रतिदिन भगवान की पूजा अर्चना के बाद गणेश चतुर्दशी को प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन अलग-अलग यजमानों के द्वारा पूजन संपन्न कराया जायेगा।