भाजपाईयों ने अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन देकर की सुचारू विद्युत आपूर्ति की मांग
हरिद्वार। तीर्थ नगरी में यात्रा सीजन के दौरान बिजली की आंख मिचौली व अनियमित आपूर्ति के संदर्भ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की। भाजपा पार्षद दल के उपनेता रहे निवर्तमान पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि गर्मी बढ़ने व चार धाम यात्रा के चलते तीर्थनगरी में विद्युत आपूर्ति की मांग बढ़ रही है। विशेषकर उत्तरी हरिद्वार,भीमगोड़ा,अपर रोड,श्रवणनाथ नगर,ब्रह्मपुरी,मंशा देवी मार्ग में विद्युत आपूर्ति अनियमित हो रही है। विशेषकर शनिवार व रविवार को सायंकाल से लेकर देर रात्रि तक मुखिया गली,दुर्गा नगर,शिव नगर,पावन धाम मार्ग,खड़खड़ी,भीमगोड़ा,श्रवणनाथ नगर,बिल्केश्वर कॉलोनी में निरन्तर अनियमित आपूर्ति से स्थानीय निवासियों,तीर्थ यात्रियों, दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निवर्तमान पार्षद विनीत जौली ने कहा कि यात्री बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण उत्तरी हरिद्वार,श्रवणनाथ नगर,मंशा देवी मार्ग, बिल्केश्वर कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति की मांग बेहद बढ़ गयी है। विद्युत विभाग को यात्रा सीजन के दृष्टिगत् विद्युत आपूर्ति को बढ़ाने की व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे लाखों की संख्या में आ रहे तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। निवर्तमान पार्षद सचिन अग्रवाल ने कहा कि अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक हरिद्वार को विशेष जोन में रखकर विद्युत आपूर्ति को मांग के सापेक्ष बढ़ाना होगा। अधिशासी अभियन्ता ने भाजपा कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि विद्युत विभाग इस संदर्भ में त्वरित कार्यवाही कर रहा है। शीघ्र ही बिजली घरों का लोड बढ़वाकर विद्युत आपूर्ति की मांग के अनुरूप विद्युत आपूर्ति का वितरण सुनिश्चित किया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता नीरज शर्मा,सुखेन्द्र तोमर,संजय पाल,सतीश पाल,दिनेश शर्मा,नाथीराम प्रजापति,विक्की प्रजापति,आशु आहूजा,रूपेश शर्मा,राघव ठाकुर,हंसराज आहूजा,प्रमोद पाल,आदित्य यादव,हरीश साहनी,मनोज पाल,रमाकान्त शर्मा, जयवेन्द्र कुमार, राजेन्द्र यादव, गोपी सैनी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।