काम की बात: वरिष्ठ नागरिक संगठन ने की बुजुर्गो के लिए आपातकालीन बैटरी रिक्शा सेवा शुरू

Listen to this article


हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए आपातकालीन बैटरी रिक्शा सेवा की शुरूआत की है। संगठन द्वारा जारी किए नंबरों पर फोन करने पर आपातकालीन स्थिति या चिकित्सा सहायता हेतु अस्पताल ले जाने के लिए निःशुल्क बैटरी रिक्शा सुविधा प्रदान की जाएगी। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि वृद्ध तथा असहाय वरिष्ठ नागरिकों को आपातकालीन स्थिति और चिकित्सा सहायता हेतु अस्पताल ले जाने के लिए संगठन की और से निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी थी। घोषणा को मूर्त रूप देते हुए शनिवार से इसकी शुरूआता की गयी। ज्वालापुर निवासी मौहम्मद कुरैशी के फोन करने पर उन्हें बैटरी रिक्शा से भेल मुख्य चिकित्सालय पहुंचाया गया। चौधरी चरण सिंह ने बताया कि असहाय वृद्धजनों को सुविधा प्रदान करने के लिए फोन नंबर 9264991075 तथा 9837472421 जारी किए गए हैं। जरूरतमंद वृद्धजनों या उनके परिजनों द्वारा दिए गए नंबरों पर फोन करने पर बैटरी रिक्शा की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। इस दौरान सुंदरलाल केशवानी,विद्यासागर गुप्ता, सुखबीर सिंह,एससीएस भास्कर,बाबूलाल सुमन,हरदयाल अरोड़ा,रामसागर सिंह,सुभाष ग्रोवर, शिवचरण,आनंद प्रकाश गौड,वीसी गोयल आदि वरिष्ठजन मौजूद रहे।