नाबालिगा की हत्या के मामले में पुलिस ने किया छह आरोपियों को गिरफ्तार

Listen to this article

नाबालिग के प्रेमी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को दिया था अंजाम

खुलासा करने वाली पुलिस टीम को नगद ईनाम की घोषणा

हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि भाजपा से निष्कासित प्रधानपति आदित्यराज सैनी सहित तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। सामूहिक दुष्कर्म का शिकार होने पर प्रेमी से मदद मांगने गयी नाबालिक के प्रेमी ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया था। मायापुर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि 24जून को सवेरे लगभग 5 बजे पतंजलि रिसर्च सेंटर शांतरशाह के पास एक अज्ञात किशोरी का शव बरामद हुआ था। मृतका की पहचान न हो पाने पर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए चिकित्सकों के पैनल द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए पोस्टमार्टम किया गया। काफी प्रयासों के बाद मृतका की पहचान हुई। मृतका की मां की तहरीर के आधार पर थाना बहादराबाद में रेप,पॉक्सो व हत्या अन्य प्रभावी धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया। घटना के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीमों की जांच पड़ताल में सामने आया कि मृतका विगत 6माह से नामजद आरोपी अमित सैनी के संपर्क में थी। जो उसे बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। घटना से पूर्व 23जून की रात नितिन जो कि मृतका को पूर्व से जानता था ने सोची समझी साजिश के तहत अपने दोस्तों निखिल पांचाल, तुषार उर्फ भोला व एक अन्य दोस्त के साथ मृतका के साथ दुष्कर्म का प्लान बनाया। साजिश के तहत नितिन ने मृतका से संपर्क कर उसे मिलने के लिए बुलाया। शाम को शिव गंगा विहार तिराहा शांतरशाह रोड से नितिन और निखिल मृतका को अपनी बुलेट मोटर साइकिल बैठाकर ले आए तथा तुषार उर्फ भोला व तुषार का दोस्त मौसम उन्हें हाईवे पर मिले। इसके बाद पांचों दो मोटर साइकिल पर बोंगला बाइपास रोड पर आए और वहां उन्होंने बीयर पी और मृतका को भी पिलाई। मृतका को अधिक नशा होने पर चारों उसे गंगा नहाने का बहाना कर हरिद्वार ले गए। उसके बाद वहां से वापस रोहलकी जाने वाली रोड पर सुनसान जगह पर ले गए। जहां नितिन व निखिल ने बारी-बारी मृतका के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद तुषार व मौसम मृतका के साथ दुष्कर्म करने वाले थे। लेकिन इसी दौरान सड़क पर कुछ लोगों के आने जाने से वे डर गए और नितिन व निखिल ने किशोरी को अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर उसके घर के पास छोड़ दिया व घटना के बारे में किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर भाग गए। दुष्कर्म की घटना के बाद नाबलिक रात को ही मदद के लिए अपने प्रेमी अमित सैनी के घर शांतरहशाह पहुंची। उस समय अमित के पिता मदन पाल सैनी,माता शशि देवी एवं बहन रूबी सैनी घर पर मौजूद थे। अमित नाबालिका को चुपचाप अपने कमरे में ले गया और उससे संबंध बनाए। इस दौरान जब नाबालिका ने स्वयं के साथ हुए दुष्कर्म की बात अमित सैनी को बताई तो अमित सैनी आगबबूला होकर मृतका पर ही भड़क गया और उसके साथ मारपीट करने लगा। शोर शराबा सुनकर अमित सैनी के परिजनों द्वारा लड़की के नाबालिक होने व सभी के फंसने के डर से लड़की के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकालने लगे। मारपीट के दौरान मृतका का सर घर के लोहे के गेट पर लगा जिससे वह घायल हो गई। जिस पर अमित सैनी घबरा गया और लड़की को रास्ते से हटाने का प्लान बना कर मृतका का पीछा कर उसको रास्ते में पकड़कर उसकी हत्या करने के उद्देश्य से दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर पतंजलि रिसर्च इंस्टिट्यूट के सामने लाया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए उसे जान से मारने की नीयत से रुड़की से हरिद्वार की ओर जाने वाले किसी अज्ञात वाहन के सामने धक्का देकर अंधेरे में खड़ा रहा ओर उसके मरने की पुष्टि होने पर वहां से भाग गया। इसके बाद उसने पूरी घटना की जानकारी अपने चचेरे भाई प्रधान पति iआदित्यराज सैनी को दी। अगले दिन जब मृतका की मां आदित्यराज सैनी के पास पहुंची तो आदित्य राज सैनी ने जानकारी को छुपाते हुए मृतका की मां को गुमराह करते हुए पुलिस के पास न जाने व अपने स्तर से उसकी तलाश करने की बात कहकर भेज दिया और पूरे घटना क्रम पर नजर बनाए रखी। पुलिस द्वारा जब मृतका के फोटो सर्कुलेट किए गए तो आदित्यराज सैनी ने सब कुछ जानते हुए भी पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। जांच पंड़ताल में सामने आए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी ग्राम शांतरशाह निवासी अमित सैनी पुत्र मदन पाल सैनी व उसकी मां शशि देवी को गिरफ्तार कर लिया। अमित सैनी की निशांदेही पर मृतका के खून आलूदा कपड़े तथा घटना से संबंधित चादर व शशि देवी से मृतका का मोबाइल फोन बरामद किया गया। मामले में सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी नितिन पुत्र बीरपाल व निखिल पांचाल पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम शांतरशाह,तुषार उर्फ भोला पुत्र अनुज निवासी ग्राम रोहलकी व मौसम पुत्र स्व.प्रेम निवासी टांडा बिहारीगढ़ सहारनपुर हाल किरायेदार संजू चौहान रोहालकी को घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित गिरफ्तर किया गया। प्रधानपति आदित्यराज सैनी, मुख्य आरोपी अमित सैनी के पिता मदनपाल सैनी व बहन रूबी सैनी की तलाश की जा रही है।