रानीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम की घटना
हरिद्वार: रानीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या कर दी। रिवॉल्वर से घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू करते हुए किरायेदार और आसपास के लोगों से पूछताछ की। फिलहाल घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस प्रथमदृष्टया गृहकलह को कारण मान रही है।
पहले दोनों की कनपटी पर रिवॉल्वर सटाकर गोली मारी, फिर खुद को उड़ाया
एसएसपी ने बताया, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राजीव ने पहले सास और पत्नी की कनपट्टी पर रिवॉल्वर सटाकर उन्हें गोली मार दी। इसके बाद उसने रिवॉल्वर को खुद की कनपटी से सटाकर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि घटना की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। पुलिस हर पहलू को लेकर जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। राजीव और सुनीता अरोड़ा की एक बेटी है जो स्कॉटलैंड में रहकर पढ़ाई कर रही है। उधर, मृतका शकुंतला दीपक का बेटा विनय, उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रगति नगर साकेत के पास रहता है। परिचितों ने परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है।
दोपहर को हुआ विवाद:
घर की पहली मंजिल पर किराये पर रहने वाले जयदीप और उसकी पत्नी रीतू ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर बाद करीब चार बजे झगड़े की आवाजें आ रही थीं। रीतू ने बताया कि इस दौरान गोली चलने जैसे आवाजें आईं और उसके बाद खामोशी पसर गई।
मेल से सटी टिहरी विस्थापित कॉलोनी की लेन नंबर आठ में वारदात से मची सनसनी
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 59 वर्षीय राजीव अरोड़ा पुत्र स्वर्गीय संसार सिंह अरोड़ा दिल्ली में सिद्धार्थ एन्क्लेव के महारानी बाग आश्रम में अपनी 55 वर्षीय पत्नी सुनीता के साथ रहते थे। पिछले कुछ समय से उनकी 78 वर्षीय सास शकुंतला दीपक पत्नी स्वर्गीय जगदीश चंद्र भी उनके साथ रह रही थीं।
शकुंतला कुछ दिन पहले इलाज के लिए, देहरादून में रहने वाले अपने पोते अर्णव के पास पहुंची थीं। रविवार को घर की पहली मंजिल पर किराये पर रहने वाले जयदीप और उसकी पत्नी रीतू ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर बाद करीब चार बजे झगड़े की आवाजें आ रही थीं। रीतू ने बताया कि इस दौरान गोली चलने जैसे आवाजें आईं और उसके बाद खामोशी पसर गई।
इस पर जयदीप ने देहरादून में अर्णव को फोन किया। अर्णव ने हरिद्वार में घर के पड़ोस में रहने वाले परिचित से संपर्क साधा। परिचित ने घर पहुंचकर कई दफा दरवाजा खटखटाया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इस पर उसने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुंडी तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। अंदर पुलिस को तीन शव मिले।