हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस मुख्यालय में दिसंबर माह की अपराध समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उन्होंने अपराध नियंत्रण और बड़ी वारदातों के खुलासे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 29 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
एसएसपी ने लंबित पड़े मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को 60 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी लोहड़ी, मकर संक्रांति और नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियां करने को कहा।
चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एसएसपी ने चुनाव के मद्देनजर निरोधात्मक कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटरों पर नजर रखने और अवैध हथियारों, शराब और धन की तस्करी रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने पर भी जोर दिया।
नशा मुक्त समाज के लिए अभियान
एसएसपी ने नशा मुक्त समाज बनाने के लिए गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषी लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने और उनकी संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए।
महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर रोक
महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर गंभीरता से विचार करते हुए एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को इन मामलों की समीक्षा करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के निर्देश दिए।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
एसएसपी ने बिना परमिट और फिटनेस के चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने और नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने से रोकने के निर्देश दिए।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मेहरा, पुलिस अधीक्षक देहात शेखर चंद्र सुयाल, पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला, पुलिस अधीक्षक संचार विपिन कुमार, क्षेत्राधिकारी जूही मनराल, निहारिका सेमवाल, नरेंद्र पंत, विवेक कुमार, नताशा सिंह और सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
2025-01-10