एसएसपी का कड़ा रुख: अभियोजन में लापरवाही पर दरोगा जी निलंबित

Listen to this article

लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा -मीणा

नैनीताल: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही न बरतने हेतु लगातार निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में थाना भीमताल में पंजीकृत एक अभियोग में विवेचक श्री रविन्द्र सिंह राणा द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतने पर आज एसएसपी नैनीताल द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा थाना भीमताल को निलंबित कर दिया है।

एसएसपी नैनीताल ने इस कार्यवाही को कड़ा संदेश बताते हुए सभी पुलिस अधि0/कर्म0 को चेतावनी दी है कि अभियोगों की विवेचना में एवं अपने कर्तव्य के प्रति भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने व पूरी तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें। अन्यथा लापरवाही बरतने पर कार्यवाही हेतु तैयार रहें।