नई दिल्ली : शनिवार रात लगभग 9:30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
क्यों हुई भगदड़ ?
* भीड़ का दबाव: भारी भीड़ के कारण सफोकेशन और पैनिक भगदड़ की मुख्य वजह बताई जा रही है।
* अनाउंसमेंट में बदलाव: प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर आने वाली ट्रेन को अचानक 16 नंबर पर आने की घोषणा ने भी भगदड़ को बढ़ाया।
रेलवे पुलिस का बयान
* DCP रेलवे केपीएस मल्होत्रा के अनुसार, बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफार्म नंबर 14 पर इकट्ठा थे।
* प्रयागराज एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी के प्रस्थान में देरी के कारण भीड़ और बढ़ गई।
ट्रेनों की देरी और अनाउंसमेंट में बदलाव: प्रयागराज स्पेशल, भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस तीनों ही प्रयागराज जाने वाली थीं। दो ट्रेनें लेट थीं, और अचानक भुवनेश्वर राजधानी को 14 की जगह 16 नंबर प्लेटफार्म पर आने की घोषणा ने यात्रियों को भ्रमित कर दिया।
टिकट काउंटर पर भीड़: कई लोग टिकट काउंटर पर थे, जिनमें 90% प्रयागराज जाने वाले थे। अचानक ट्रेन आने की अनाउंसमेंट से लोग बिना टिकट प्लेटफार्म की तरफ भागे, जिससे भगदड़ मची।
2025-02-16